अयोध्याउत्तर प्रदेश

प्रशासन की उदासीनता के चलते किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है : राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा 

प्रशासन की उदासीनता के चलते किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है : राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा
 बीकापुर /अयोध्या
मन्शाराम वर्मा द्वारा बीकापुर तहसील परिसर में किए जा रहे हैं आमरण अनशन के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित किसान महापंचायत पर अधिकारियों के न पहुंचने पर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए उप जिला अधिकारी का घेराव किया और उप जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष पंचायत शुरू कर दिया किसान पंचायत में उप जिला अधिकारी श्रेया, तहसीलदार दिनेश कुमार,नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला, नायब तहसीलदार रामखेलावन नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी अंजू यादव, अध्यक्ष नगर पंचायत श्री राकेश कुमार राणा पहुंचकर बिन्दुवार समस्याओं पर चर्चा करते हुए कुछ समस्याओं का त्वरित निदान किया |
कुछ समस्याओं के निदान हेतु आश्वासन दिया। नसीरपुर मूसी वार्ड के अंतर्गत वन राजा के पूरवा में लगभग 40 वर्षों से बंद आम रास्ता को तहसील प्रशासन पहुंचकर बाउंड्री वालों को गिराते हुए रास्ता खुला दिया नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडे राणा व अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि 2 दिन के अंदर तीन मीटर 30 सेंटीमीटर की चौड़ाई में पिच रोड बना दिया जाएगा सेमरा पिच मार्ग रिपेयरिंग तथा नाली बनाने का आश्वासन दिया, सब्जी मंडी की स्थापना के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि जमीन चिन्हित करके प्रस्तावित कर दी गई है धन के अभाव में निर्माण नहीं हो रहा है अभिलंब सब्जी मंडी का निर्माण हो जाएगा, नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि गौशालाओं की क्षमता वृद्धि की गई है तथा कान्हा गौशालाओं का निर्माण किया गया है बीकापुर के आसपास एक भी छुट्टा जानवर सड़क या खेतों में नहीं मिलेंगे तथा ग्राम रामनगर तथा बरेहटा में तालाबों पर हुए अवैध कब्जे व अवैध निर्माण के संबंध में नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और अभिलंब अवैध निर्माण व अवैध कब्जा हटाने का आश्वासन दिया गया सड़क के किनारे मोरंग बालू गिट्टी व्यापारियों द्वारा मोरंग बालू गिट्टी रखकर रास्ता अवरूद्ध करने के मामले में उप जिला अधिकारी बीकापुर तथा क्षेत्राधिकार पुलिस  ने आश्वासन दिया कि पीपी एक्ट में कार्रवाई करते हुए अवरोध को हटाया जाएगा बिजली विभाग की समस्या के संबंध में उप जिला अधिकारी बीकापुर में बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता करके शत प्रतिशत समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि प्रशासन की उदासीनता के चलते किसानों की जायज समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है जिसके कारण किसानों को आमरण अनशन किसान महापंचायत करना पड़ रहा है उप जिला अधिकारी भी ने कहां की किसान अपनी समस्या लेकर मेरे पास आवे प्रत्येक समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
  पंचायत में जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ,जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे, फरीद अहमद, जिला महासचिव सरबजीत वर्मा, जिला सचिव जगन्नाथ पटेल, तहसील अध्यक्ष बीकापुर संतोष वर्मा, तहसील अध्यक्ष रुदौली रविशंकर पांडे, तहसील अध्यक्ष सदर महेंद्र वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष बीकापुर डा0 मंगली, गब्बर गोस्वामी, जगदीश यादव, रामबचन भारती, जितेंद्र कुमार, रामू चंद्र विश्वकर्मा ,रविंद्र मौर्य, मोहम्मद अली, राजू बाबा, बाबूराम तिवारी, नाथूराम यादव, राम राम नरेश यादव ,विकास वर्मा, विवेक पटेल, दिनेश मौर्य, राम अवध किसान, राम सहाय वर्मा, उर्मिला निषाद, जसमता देवी, आसमा बानो, सुनीता देवी, लीलावती, सुशीला देवी, रेनू मौर्य, इंद्रावती मौर्य आदि लोगों ने संबोधित किया।
    तहसीलदार बीकापुर दिनेश कुमार ने आमनरण अनशनकारी मंसाराम वर्मा को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!