
रामहर्षणम में भागवत कथा का भव्य आयोजन सैकड़ों भक्त हुए शामिल
दिल्ली
दिल्ली के रामहर्षण कुंज में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन का संचालन तीर्थ कथा समिति, दिल्ली द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता देखने को मिली।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुनील शर्मा रहे। कथा के दौरान भक्तिमय वातावरण बना रहा और भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया गया। कथा श्रवण के लिए 200 से अधिक भक्तों ने सहभागिता की और धर्म लाभ अर्जित किया।
आयोजकों ने बताया कि तीर्थ कथा समिति इससे पूर्व चार धाम— बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री — में भी सफलतापूर्वक भागवत कथा एवं धार्मिक आयोजनों का आयोजन कर चुकी है।
स्थानीय श्रद्धालुओं ने इस आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की। कथा के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया और आयोजन शांतिपूर्ण व सफल रहा।




