अयोध्याउत्तर प्रदेशराजनीति

सांसद श्री मती डिंपल यादव जी के जन्मदिवस पर समाजवादियों ने भरी हुंकार

सांसद श्री मती डिंपल यादव जी के जन्मदिवस पर समाजवादियों ने भरी हुंकार
मिल्कीपुर /अयोध्या
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच नंबर चौराहे पर हर वर्ष की परंपरा के अनुसार फैजाबाद–अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा इस वर्ष भी भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर समाजवादी पार्टी की सांसद माननीया डिंपल यादव का जन्मदिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। खिचड़ी भोज के दौरान सामाजिक सौहार्द और भाईचारे की अनूठी मिसाल देखने को मिली। कार्यकर्ताओं ने केक काटकर सांसद डिंपल यादव के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर जनसेवा की कामना की।
इस मौके पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि “खिचड़ी भोज हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है, जो आपसी भाईचारे और एकता को मजबूत करता है। समाजवादी पार्टी हमेशा गरीब, किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है।” उन्होंने आगे कहा कि “माननीया डिंपल यादव जी का जीवन समाजवादी विचारधारा और जनसेवा को समर्पित है।
उनके जन्मदिवस पर हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर सामाजिक न्याय और विकास को नई दिशा देंगे।” समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि कार्यक्रम को निवर्तमान जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव,पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव,पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी मियां,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे, राघवेंद्र प्रताप सिंह (अनूप) बख्तियार खान,छोटेलाल यादव, रामजी पाल,साहबलाल यादव, रितेश यादव, जय सिंह यादव, रामकरन यादव, गोविन्द विश्वकर्मा, वेद प्रकाश यादव, महेंद्र यादव, सिराज अहमद, इंद्रपाल यादव,माखनलाल यादव, सरफराज नशरुल्लाह,पृथ्वीराज यादव, अमृत राजपाल,लालदेव चौरसिया सहित तीन दर्जन से अधिक नेताओं ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन यदुनाथ यादव ने किया। कार्यक्रम में रामतेज यादव, काशीराम पाल,राजकुमार शिल्पकार, सुनील कोरी,रामसतन कोरी,अजीत यादव, सीताराम यादव, आशीष यादव प्रधान, अवधेश यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!