अयोध्या धामउत्तर प्रदेशश्री राम राज्य पुनर्निर्माण महायोजना

सच्चा लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हमारे गाँवों के युवाओं के पास आर्थिक शक्ति मजबूत होगी :  संस्थापक पंडित राजेंद्र त्रिपाठी जी 

​सच्चा लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हमारे गाँवों के युवाओं के पास आर्थिक शक्ति मजबूत होगी :  संस्थापक पंडित राजेंद्र त्रिपाठी जी
अयोध्या धाम
॥ प्रेस विज्ञप्ति: राजसूय मिशन २०२६ ॥
​”राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ‘ग्राम स्वराज’ का संकल्प: उत्तर प्रदेश की ५१,००० पंचायतों में ‘राजर्षि’ युवाओं का होगा उदय”
​प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘विकसित भारत’ और मुख्यमंत्री योगी जी के 1 ट्रिलियन डालर विजन को धरातल पर उतारने हेतु ‘राजसूय मिशन’ ने तेज की अपनी गतिविधियाँ।
​नई दिल्ली/लखनऊ | २५ जनवरी, २०२६
​आज ७७वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पावन अवसर पर, श्री राजसूययज्ञ महासभा के संस्थापक पंडित राजेंद्र त्रिपाठी ने नेहरू प्लेस स्थित AICAS कार्यालय में प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश की ५१,००० ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर आर्थिक इकाइयों में बदलना और ग्रामीण युवाओं को ‘राजर्षि’ (उद्यमी नेता) के रूप में स्थापित करना है।
​लोकतंत्र की मजबूती, गाँव की समृद्धि से:
पंडित राजेंद्र त्रिपाठी ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ की शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “सच्चा लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हमारे गाँवों के पास आर्थिक शक्ति होगी। जहाँ वैश्विक संस्था EY भारत के 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की भविष्यवाणी कर रही है, हमारा ‘राजसूय मिशन’ उसी भविष्य का रोडमैप तैयार कर रहा है।”
​मिशन के मुख्य बिंदु:
​युवा नेतृत्व: ५१,००० ग्राम पंचायतों में ‘राजर्षि’ और ‘राजर्षिका’ का चयन, जो स्थानीय उद्योग और PACS का संचालन करेंगे।
​पारदर्शी निवेश: ICAI के वित्तीय मानकों और IIT दिल्ली/ कानपुर की तकनीकी देखरेख में ₹१६.१४ लाख करोड़ के निवेश का प्रबंधन।
​रोजगार क्रांति: उत्तर प्रदेश में ३ करोड़ नए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने का लक्ष्य।
​अयोध्या का गौरव: ३१ मई – ४ जून २०२६ तक होने वाला ‘वैश्विक ग्रामोदय महाकुंभ’ इस मिशन का वैश्विक लॉन्च पैड बनेगा।
​यूपी स्थापना दिवस का विस्तार:
प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि कल के ‘यूपी स्थापना दिवस’ के संकल्पों को आगे बढ़ाते हुए, आज से राज्यभर में युवाओं के लिए ‘डिजिटल शपथ अभियान’ शुरू किया जा रहा है, ताकि वे अपने गाँव को एक व्यापारिक केंद्र बनाने का संकल्प ले सकें।
​॥ उत्तर प्रदेश नवनिर्माण: डिजिटल शपथ पत्र ॥
​(राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष)
​शपथ का स्वरूप:
​”मैं [अपना नाम लिखें], सुपुत्र/सुपुत्री [पिता का नाम], निवासी [ग्राम पंचायत/जिला], आज २५ जनवरी २०२६ को यह पवित्र संकल्प लेता/लेती हूँ कि:
​१. मैं पंडित राजेंद्र त्रिपाठी जी के नेतृत्व में ‘राजसूय मिशन २०२६’ का हिस्सा बनकर अपने गाँव को 2039 तक 35 ट्रिलियन डॉलर की भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार स्तंभ बनाऊँगा/बनाऊँगी।
२. मैं अपनी पंचायत में ‘राजर्षि’ / ‘राजर्षिका’,के रूप में ईमानदारी और तकनीकी (IIT) मार्गदर्शन के साथ कार्य करूँगा/करूँगी।
३. मैं पलायन को रोककर अपने क्षेत्र के युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु समर्पित रहूँगा/रहूँगी।
४. मैं अपनी वित्तीय शुचिता की शपथ लेता हूँ और ICAI के मानकों का पालन करूँगा/करूँगी।”
​स्थान: …………………….
दिनांक: २५ जनवरी, २०२६
​📢 युवाओं के लिए आवश्यक निर्देश (MUST FOLLOW):
​पंडित जी के इस मिशन से जुड़ने और भविष्य में प्राथमिकता (Priority) प्राप्त करने हेतु यह प्रक्रिया पूरी करें:
​१. स्टेप १: ऊपर दिए गए ‘शपथ पत्र’ को एक सादे कागज पर लिखें या इसका प्रिंट लें और अपना नाम भरकर नीचे हस्ताक्षर करें।
२. स्टेप २: इस शपथ पत्र के साथ अपनी एक साफ फोटो (Passport Size या काम करते हुए) खींचें।
३. स्टेप ३: इसे तुरंत नीचे दिए गए माध्यमों पर भेजें:
​WhatsApp: 7011804666
​Email: panditrajendratripathiji@gmail.com
४. विशेष लाभ: जो युवा आज अपना शपथ पत्र भेजेंगे, उन्हें ३१ मई २०२६ को अयोध्या महाकुंभ में विशेष स्थान दिया जाएगा और ५१,००० पंचायतों के ‘राजर्षि’ चयन में वरीयता (First Preference) दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!