अयोध्या धामउत्तर प्रदेशसमाज सेवा
शिवम शुक्ला ने अपने जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया, कुष्ठ आश्रम में पहुंचाया सहयोग

शिवम शुक्ला ने अपने जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया, कुष्ठ आश्रम में पहुंचाया सहयोग
अयोध्या धाम
जिले के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवम् शुक्ला के जन्मदिन के अवसर पर रामनगर मोदहा मार्ग स्थित कुष्ठ आश्रम में सेवा एवं संवेदना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आश्रम में निवास कर रहे जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए। साथ ही दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं का दान कर उनके जीवन को कुछ सहज बनाने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आश्रमवासियों को मिष्ठान्न भी वितरित किया गया, जिससे वहां आत्मीय एवं उत्सवपूर्ण वातावरण बना रहा। इस अवसर पर शिवम् शुक्ला ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा ही सच्चा मानव धर्म है। जन्मदिन जैसे व्यक्तिगत अवसरों को सामाजिक सरोकार से जोड़ना आत्मिक संतोष देने के साथ समाज में सकारात्मक संदेश भी देता है।

कुष्ठ आश्रम के निवासियों ने इस सहयोग के लिए शिवम् शुक्ला एवं उनके सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की। इसके उपरांत सिविल लाइन स्थित उनके प्रतिष्ठान पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा।
शुभकामनाएं देने वालों में भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, अवधेश पाण्डेय ‘बादल’, कमला शंकर पाण्डेय, परमानंद मिश्र, राधेश्याम त्यागी, शैलेन्द्र कोरी, अमल गुप्ता, सहायक शासकीय अधिवक्ता रोहित पाण्डेय, शिक्षक नेता विश्वनाथ सिंह, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, दिवाकर सिंह, सुप्रीत कपूर, सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं प्रबुद्ध जन शामिल रहे।




