अयोध्याउत्तर प्रदेश
सहकारी ग्राम विकास बैंक प्रतिनिधि पद के लिए संजय सिंह राजू ने किया नामांकन

सहकारी ग्राम विकास बैंक प्रतिनिधि पद के लिए संजय सिंह राजू ने किया नामांकन
अयोध्या
उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा अयोध्या के प्रतिनिधि पद के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी संजय सिंह राजू ने मंगलवार को मसौधा ब्लॉक कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्धारित समय तक अन्य किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन न किए जाने के कारण उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।
नामांकन के दौरान भाजपा के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सहकारी संस्थाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और ऐसे प्रतिनिधियों का चयन आवश्यक है जो किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को समझकर समाधान की दिशा में कार्य करें।
महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि सहकारी ग्राम विकास बैंक ग्रामीण विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण संस्था है, ऐसे में प्रतिनिधि का अनुभव और सामाजिक जुड़ाव अहम भूमिका निभाता है। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि राजू सिंह सहकारी बैंक के माध्यम से ग्रामीण विकास और किसानों के हित में प्रभावी कार्य करेंगे। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि सहकारी क्षेत्र में पारदर्शिता और किसानों के हितों की रक्षा के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है ।
नामांकन के बाद संजय सिंह राजू ने कहा कि पार्टी नेतृत्व और सहयोगियों ने जो विश्वास जताया है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों, छोटे कर्जदारों और ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों को सहकारी बैंक की योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी।
मौके पर सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, शक्ति सिंह गन्ना चेयरमैन दीपेंद्र सिंह, गिरीश पांडे डिप्पुल, शंभूनाथ सिंह दीपू, मुन्ना सिंह, महंत रमेश दास, शैलेंद्र कोरी, तिलक राम मौर्या, काशीराम रावत, चंद्रभान सिंह, अनुपम सिंह, दिवाकर सिंह सहित बडी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।




