अयोध्याउत्तर प्रदेश
स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा ने गरीबों को बांटे कम्बल

स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा ने गरीबों को बांटे कम्बल
अयोध्या
ग्राम पलिया गोवा (पीएलएस) में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य शिविर एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्राम प्रधान परशुराम वर्मा के सौजन्य से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र वर्मा ने स्वास्थ्य शिविर में 102 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण में 26 मधुमेह (डायबिटीज), 40 उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन), 30 COPD, तथा 6 अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों की पहचान की गई। इन सभी मरीजों को आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श और दवाइयाँ प्रदान की गईं।
इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम के दौरान 200 जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए गए, जिससे सर्दी के मौसम में ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।
कार्यक्रम के समापन पर ग्राम प्रधान परशुराम वर्मा ने डॉ. वीरेंद्र वर्मा को श्री राम जन्मभूमि का प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान कर उनका धन्यवाद एवं सम्मान किया। इस सामाजिक एवं स्वास्थ्य-सेवा कार्यक्रम की सराहना ग्रामीणों ने भी की।
यह आयोजन ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता और जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से किया गया, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ।




