धर्म
बागेश्वर धाम हादसे पर महंत एकनाथ महाराज की तीखी प्रतिक्रिया : कहा – “अब तुम्हारा वाईफाई बंद हो गया है”

बागेश्वर धाम हादसे पर महंत एकनाथ महाराज की तीखी प्रतिक्रिया : कहा – “अब तुम्हारा वाईफाई बंद हो गया है”
अयोध्या धाम
बागेश्वर धाम में हाल ही में हुए हादसे, जिसमें एक श्रद्धालु की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हो गए, को लेकर ओजस्वी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं जगतगुरु परमहंस आचार्य के उत्तराधिकारी राजर्षि महंत एकनाथ महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की, लेकिन साथ ही बागेश्वर धाम सरकार और वहां फैलाए जा रहे अंधविश्वास को लेकर तीखी टिप्पणी भी की। महंत एकनाथ महाराज ने कहा कि, “यह अत्यंत दुखद है कि श्रद्धालु की मौत हुई और कई घायल हैं, लेकिन इससे भी बड़ा मुद्दा यह है कि अंधश्रद्धा फैलाने वालों को अब आत्ममंथन करने की जरूरत है। जब हादसा हुआ, तब वहां का ‘वाईफाई’ क्यों बंद था?”उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब बागेश्वर सरकार को दिव्य दृष्टि प्राप्त है, तो फिर वह इस दुर्घटना को क्यों नहीं देख सके? उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार द्वारा प्रचारित शक्तियों और चमत्कारों पर सवाल उठाते हुए कहा, “जब महाराष्ट्र में अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने चुनौती दी थी, तो वहां से भागकर वापस अपने क्षेत्र में लौट आए। क्या चमत्कार सिर्फ छतरपुर में ही सीमित है?”महंत एकनाथ ने यह भी कहा कि इस प्रकार की घटनाएं यह सिद्ध करती हैं कि “असत्य कितना भी ऊपर उड़ जाए, सत्य को परास्त नहीं कर सकता।” उन्होंने बागेश्वर धाम में फैलाए जा रहे तथाकथित चमत्कारों और तथ्यों को चुनौती देते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब ऐसे अंधविश्वासों की पोल खोली जानी चाहिए।
अंत में उन्होंने कहा, “प्रकृति ही भगवान है और जब धर्म को व्यापार से जोड़ा जाता है, तो उसका पतन निश्चित होता है। अब समय आ गया है कि लोग सतर्क हों और धर्म के नाम पर फैलाई जा रही अंधश्रद्धा से बाहर निकलें।”यह बयान धार्मिक जगत में गहराई से चर्चा का विषय बन गया है और इस पूरे मुद्दे पर बागेश्वर धाम की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।हर सनातनी की यही पहचान भारत से पाखंड दूर करेगा भारत की संतानl




