राजनीति

संविधान की रक्षा के लिए पीडीए के लोगों को होना पड़ेगा एकजुट : सांसद श्री अवधेश प्रसाद 

संविधान की रक्षा के लिए पीडीए के लोगों को होना पड़ेगा एकजुट : सांसद श्री अवधेश प्रसाद
अयोध्या
बुधवार को मिल्कीपुर विधानसभा के दद्दन प्रसाद इंटर कॉलेज रनापुर में समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए पंचायत और पीडीए महासम्मेलन की तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे इलाकाई सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को खत्म करना चाहती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार अपने बयानों में संविधान से समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाने की बात कह रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है।
अयोध्या में विकास के नाम पर लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार सरकारी संस्थाओं को बेच रही है ताकि रोजगार खत्म हो जाए। उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है। महंगाई,भ्रष्टाचार व बेरोजगारी चरम पर है। सरकार लोगों को धर्म और आस्था के नाम पर आपस में लड़ाने का काम कर रही है। पीडीए के लोगों के हक और अधिकारों को भाजपा की छीन रही हैं। संविधान की रक्षा के लिए व अपने हक और अधिकारों के लिए पड़ा के लोगों को एग्जिट होना होगा। भारतीय जनता पार्टी की तानाशाह सरकार का अंत नजदीक आ गया है। 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और  अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। 26 जुलाई को रामनगरी अयोध्या के फॉर एवर लॉन में आयोजित पीडीए महासम्मेलन में संविधान की रक्षा के लिए व अपने हक और अधिकारों के लिए लाखों की संख्या में पीडीए के लोग इस बात का संदेश देंगे की उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी की तानाशाह सरकार जाने वाली है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने वाली है। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ वेद प्रकाश यादव और संचालन यदुनाथ यादव ने किया। कार्यक्रम को बख्तियार खान,राम जी पाल, पृथ्वीराज यादव धमशादीन,सुनील कोरी, लियाकत अली, डॉ माखनलाल यादव,हरिबक्स सिंह, सुनीता कोरी, अनिल विश्वकर्मा, सहित दो दर्जन से अधिक नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!