
स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र जी समाजवादी पार्टी के एक राजनीतिज्ञ थे : पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय “पवन”
अयोध्या
समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य स्व जनेश्वर मिश्र व पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी स्व गंगा सिंह यादव जी की जयंती सपा महानगर कार्यालय पर मनाई गयी, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।।
आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य स्व जनेश्वर मिश्र व पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी स्व गंगा सिंह यादव जी की जयंती सपा महानगर कार्यालय पर मनाई गयी, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि जनेश्वर मिश्र जी समाजवादी पार्टी के एक राजनीतिज्ञ थे, वे भारतीय संसद के सदस्य थे और उन्होंने भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी किया था, समाजवादी विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के कारण राम मनोहर लोहिया के संदर्भ में उन्हें छोटे लोहिया के नाम से जाना जाता था महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि स्व जनेश्वर मिश्र जी के नाम पर लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा सुंदर पार्क सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव जी के प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के पूर्व युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी द्वारा निर्माण कराया गया था, महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा समाजवाद के पुरोधा स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र नौजवानों के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहे वह किसानो, पिछड़े दलित व निचले समाज के लिए हमेशा संघर्षशील रहे महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव राम अचल यादव,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, प्रवीण राठौर, रियाज अहमद, संजय सिंह,पार्षद कृष्ण गोपाल यादव, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम,पूजा वर्मा, जे पी यादव, इंद्रपाल यादव, औरंजेब खान, ऋतुराज सिंह, अजय यादव, सुरेंद्र यादव, मुकेश यादव, बाबूराम गौड़, फरीद कुरैशी,शाहबाज लकी,अनस खान सत्यम यादव अभय त्रिवेदी, प्रदीप यादव इत्यादि लोग मौजूद थे।