अयोध्याराजनीति

अयोध्या में विकास के नाम पर लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है : संसाद अवधेश प्रसाद 

अयोध्या में विकास के नाम पर लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है : संसाद अवधेश प्रसाद
अयोध्या
 अयोध्या विधानसभा के आधा दर्जन से अधिक गावों के सैकड़ों ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री पवन पांडेय की अगुवाई में सांसद अवधेश प्रसाद से मुलाकात कर अपनी व्यथा बताई। और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सांसद अवधेश प्रसाद को सौंपा। ग्रामीणों ने सांसद से बताया कि सिक्स लेन के नाम पर पहले तो उनकी सैकड़ों बीघा जमीनी ले गई अब उनके मकान को भी सिक्स लेन के नाम पर जबरन लिया जा रहा है। अयोध्या विधानसभा के भदोखर,गोसाई का पुरवा, जिलौदीपुर,कासिमपुर, बिरौली,महमूदपुर,नया का पुरवा, झंडहा का पुरवा,शहजाद का पुरवा गांव के लोगों का मकान सिक्स लेन की जद में आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले सिक्स लेन इधर से प्रस्तावित नहीं था सिक्स लेन गांव के दूसरे तरफ से प्रस्तावित था।
सांसद अवधेश प्रसाद ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी ग्रामीण व किसान की 1 इंच भी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं लेने दी जाएगी। सांसद ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में रामनगरी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की प्रजा की जमीनों की डकैती की जा रही है आखिर या डकैती कब तक चलेगी। कभी रिंग रोड के नाम पर कभी सिक्स लेन के नाम पर और कभी रेलवे लाइन के नाम पर किसानों की जमीन औने पौने दाम पर लूटी जा रही है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी भी कीमत पर सिक्स लेन के नाम पर किसी भी किसान की अब जमीन व मकान नहीं लेने दिया जाएगा। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस मामले को लोकसभा में उठाएंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री पवन पांडे ने कहा कि अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भगवान राम की प्रजा के साथ दिन प्रतिदिन अन्याय अत्याचार किया जा रहा है। कभी व्यापारियों के प्रतिष्ठानों, मकानों को गिराया जा रहा है तो कहीं जबरन तरीके से किसानों की जमीन व मकान को लिया जा रहा है। अयोध्या में विकास के नाम पर लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है आने वाली 2027 के चुनाव में अयोध्या की जनता भारतीय जनता पार्टी का सफाया कर देगी। जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि जिस सरकार में भगवान राम की प्रजा के साथ अन्याय,अत्याचार ,जुल्म हो रहा हो उसे सरकार से आम जनमानस अपने विकास की क्या उम्मीद रख सकता है। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल,शमशेर यादव , अरबचंद यादव,अंकुर यादव,राम सिंह यादव,विनोद यादव,विजय कुमार विश्वकर्मा,छोटू यादव,गौतम गौड़,अरविंद प्रजापति,अवधेश यादव,सुनील विश्वकर्मा,कालिका प्रसाद यादव,हिमांशु यादव,मलखान यादव, राम भवन वर्मा,शोभाराम वर्मा,विश्वनाथ वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!