
अयोध्या के समाजसेवी सुशील चतुर्वेदी को मिला एक्सीलेंट अवार्ड
अयोध्या
समाजहित में किए गए कार्यों और जनकल्याण के प्रति समर्पण के लिए अयोध्या के प्रख्यात समाजसेवी सुशील कुमार चतुर्वेदी को एक्सीलेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। नोएडा में आयोजित एक भव्य एवं गरिमामय समारोह में यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों की उपलब्धियों की समीक्षा की गई। मूल्यांकन के बाद सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सुशील चतुर्वेदी को उत्कृष्ट योगदान के लिए चुना गया। सम्मान ग्रहण करते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है और वे समाज सेवा को और अधिक व्यापक रूप में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इसे समाज और जनमानस का आशीर्वाद बताते हुए समर्पित किया।
इस अवसर पर देश के कोने-कोने से आए गणमान्य लोग, समाजसेवी, उद्योगपति और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां मौजूद रहीं। सभी ने चतुर्वेदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे लोग ही समाज में सकारात्मक बदलाव के वाहक होते हैं।




