अयोध्या धामशोक संवेदना
अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा उर्फ पप्पू भैया के निधन से अत्यन्त दुःखी : डॉक्टर मुरली धर सिंह “शास्त्री” अधिवक्ता उच्च न्यायालय

अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा उर्फ पप्पू भैया से निधन से अत्यन्त दुःखी : डॉक्टर मुरली धर सिंह “शास्त्री” अधिवक्ता उच्च न्यायालय
अयोध्या धाम
अयोध्या के राजवंश घराने के रूप में मशहूर पंडित विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा उर्फ पप्पू भैया जो सबके साथ प्रेम से मिलने वाले एवं
अयोध्या के होस्ट भी कहा जाए तो कोई अत्ययुक्त नहीं होगी उनका असामयिक निधन शनिवार देर रात हो गया |
उनके उनसे जो भी मिलता था उनका खास हो जाता था ,सभी को अपने घर पर आमंत्रित करते थे उनके दिवंगत आत्मा को भगवान राम अपने चरणों में स्थान दें तथा उनके पुत्र साहित्यकार श्री यतींद्र मोहन मिश्र को भी उनके दुख की घड़ी में भगवान साथ दे
विगत वर्ष उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था , मैं व्यक्तिगत रूप से उनको जानता था
उनके निधन समय दुखी हूं तथा मैं उनके परिवार के साथ है |
डॉक्टर मुरली धर सिंह शास्त्री
अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद
जय हिंद जय श्री राम
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य, राज्य सदन अयोध्या के मुखिया, राजा विमलेन्द्र प्रताप मोहन मिश्र “पप्पू भैया” नहीं रहे। अभी थोड़ी देर पूर्व उन्होंने राज सदन में ही अंतिम सांस ली। वह लगभग 71 वर्ष के थे।
पप्पू भैया की अंत्यष्टि रविवार शाम 4 बजे अयोध्या सरयू तट पर होगी |




