अयोध्या धामधर्म
अयोध्या में 29 अगस्त से शुरू होगा 211वां श्रीरामचरितमानस मूलपाठ एवं श्रीरामकथा महोत्सव

अयोध्या में 29 अगस्त से शुरू होगा 211वां श्रीरामचरितमानस मूलपाठ एवं श्रीरामकथा महोत्सव
अयोध्या धाम
श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में 211वां श्रीरामचरितमानस मूलपाठ एवं श्रीरामकथा महोत्सव 29 अगस्त, शुक्रवार से आरंभ होकर 6 सितम्बर, शनिवार तक भव्य रूप में आयोजित होगा। नौ दिनों तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक धर्ममंडपम (श्री मणिरामदास छावनी सेवा ट्रस्ट) में व्याकरणाचार्य श्री रमेशचंद्र शास्त्री कथा का रसपान कराएंगे। इस महोत्सव में वृंदावन के सत्यनारायण खोड़ा मुख्य यजमान तथा पुष्कर के हनुमानप्रसाद सिगोंदिया सह-यजमान की भूमिका निभाएंगे। संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व धर्ममंडपम सेवा ट्रस्ट के व्यवस्थापक विनय शुक्ला और मैनेजर विष्णु शुक्ला संभाल रहे हैं, वहीं आध्यात्मिक आशीर्वाद महामण्डलेश्वर महंत श्री रामवालक दास महाराज (गोवर्धन सत्संग भवन, मथुरा) से प्राप्त हो रहा है। आयोजन समिति का कहना है कि यह महोत्सव केवल भक्ति का अवसर नहीं बल्कि धर्म, नीति और आदर्श जीवन की प्रेरणा देने वाला महापर्व होगा, जो अयोध्या से पूरे देश तक रामभक्ति का संदेश प्रसारित करेगा।




