लखनऊ
अधिवक्ता समाज में कानून का डॉक्टर एवं संविधान का सिपाही होता है : डॉक्टर मुरलीधर सिंह “अधिवक्ता उच्च न्यायालय “

अधिवक्ता समाज में कानून का डॉक्टर एवं संविधान का सिपाही होता है : डॉक्टर मुरलीधर सिंह “अधिवक्ता उच्च न्यायालय “
लखनऊ
इलाहाबाद एवं लखनऊ बेंच के बेंच के
ललितपुर से1 सितंबर 202 अधिवक्ता श्री सिंहने आज बुंदेलखंड की प्रतिष्ठित बार ललितपुर जिला बार की सदस्यता ग्रहण आवेदन महासचिव श्री संतोष कुमार यादव को दिया है उक्त अवसर पर बार के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला के पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह लोधी एसपी सिंह तोमर श्री गोविंद नारायण सक्सेना आदि अधिवक्ता उपस्थित थे कि श्री सूचना विभाग के अधिकारी के रूप वर्ष 1999 से लेकर 2005 तक कार्य किया था, उस समय यह बहुत ही लोकप्रिय अधिकारी थे कार्य हुए थे मैं नए विकासखंड का निर्माण प्रेस भवन क्लब भवन का निर्माण घंटाघर चौक पर आजादी के अमर सेनानियों का सेनानियों के न नाम पटिका लिखा जाना मड़ावरा बालाबेहट सहरिया आदिवासियों के लिए रोजगार की व्यवस्था करना श्री श्री सिंह नवंबर 24 में सेवानिवृत होने के बाद माननीय उच्च न्यायालय के लखनऊ पीठ में अवध वार के आजीवन सदस्य हैं |

ललितपुर के पत्रकारों समाजसेवियों अधिवक्ताओं आदि के विशेष अनुरोध पर बार एसोसिएशन ललितपुर के सदस्यता लेने का निर्णय लिया आज सदस्यता हेतु अपना अनुरोध किया कार्य के लिए आज ललितपुर आए थे विधि स्नातक होने का समय भी ललितपुर तैनाती संबंध के समय ही था भोपाल विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी इसमें विशेष रूप से स्वर्गीय डॉक्टर बाहुबली कुमार जैन स्वर्गीय श्री मुरारी लाल जैन तथा बड़े भाई डॉक्टर भूपेंद्र जैन वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुरेंद्र सिंह तोमरभाई श्री मुकुंद सिंह तोमर का विशेष योगदान रहा प्रकारों में विशेष रूप से श्री विनीत चतुर्वेदी श्री जयेश बादल भोपाल के प्रसिद्ध पत्रकार श्री मनोज कौशल शर्मा जनपद के सहयोग रहा विधि स्नातक की एवं सूचना विभाग में वरिष्ठतम उपनिदेशक प्रथम श्रेणी के ऊंचाई के पद पर ऊंचाइयों पर चढ़कर योगी आदित्यनाथ जी के मीडिया से संबंधित कार्यों को किया |

अयोध्या में श्री राम मंदिर बनाने के विशेष रूप से अयोध्या में तैनात किया गया था वर्ष 2019 में तैनात किया गया था जन्मभूमि के आंदोलन एवं मंदिर निर्माण होने तक इन्होंने बड़े नजदीक से देखा है उसे पर एक पुस्तक भी लिखा है इस पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री जी द्वारा अयोध्या में किया गया था आम जनमानस के लिए उपलब्ध है श्री सिंह का विधि व्यवसाय करने का मुख्य उद्देश्य गरीबों को न्याय दिलाना लिए कानून में भी प्रावधान हैविधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के माध्यम से अपने बड़े भाई श्री एसपी सिंह तोमर जी श्री नीम कुमार जैन जी श्री जगदीश लोधी जी आदि पूज्य अधिवक्ताओं के साथ इस कार्यों को बढ़ाएंगे तथा हमने निशुल्क काम करेंगे करेंगे समस्याओं का हल किया जाएगापत्रकारों की समस्याओं का हल किया जाएगा गांव की समस्याओं का हल किया जाएगा सहरिया आदिवासियों को मुख्य धारा में लाने हेतु आवश्यक कार्य किए जाएंगे ललितपुर में भी कार्यालय खोला जाएगा श्री सिंह ने बताया कि अधिवक्ता का कार्यक्रम परम पावन होता है वह समाज का कानूनी शिक्षक चिकित्सक होता है तथा संविधान का सिपाही होता है |

जिसको विधि अधिकारी के रूप में एडवोकेट एक्ट 1961 के तहत मान्यता दी गई है को आमजन जनमानस में उपलब्ध कराने तेजी से कार्य किया जाएगा कर्मचारी सरकारी कर्मचारियों की कर्मचारियों को लाभ आज दिनांक सेवा संबंधी लाभ आदि दिलाने उत्तर प्रदेश सेवा अधिकरण का भी अधिवक्ता बनाया गया है लखनऊ के इंदिरा भवन के द्वितीय तल पर कार्यालय है किसी की समस्या हो तो कोई संपर्क कर सकता है श्री सिंह ने कहा कि ललितपुर के विकास को आगे बढ़ाने में सहयोग दिया जाएगा जाएगा इसको किसी भी प्रकार से भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा भ्रष्टाचार्यों के प्रमाण सहित शिकायत प्राप्त होने पर मा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को लिखा जाएगा जय हिंद जय भारत जय संविधान भाग जय अधिवक्ता समाज जय बुंदेलखंड




