अयोध्या धामसामाजिक
संविधान के नीति निर्देशक तत्व के अनुसार अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों को पेंशन दिया जाए : डॉक्टर मुरलीधर सिंह शास्त्री “अधिवक्ता उच्च न्यायालय”

संविधान के नीति निर्देशक तत्व के अनुसार अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों को पेंशन दिया जाए : डॉक्टर मुरलीधर सिंह शास्त्री “अधिवक्ता उच्च न्यायालय”
अयोध्या धाम
अधिवक्ता परिषद दिवस के अवसर पर
देश के प्रधानमंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्री से अधिवक्ताओं के लिए के लिए अनिवार्य बीमा योजना पेंशन योजना की मांग ,
डॉक्टर मुरलीधर सिंह शास्त्री अधिवक्ता
माननीय उच्च न्यायालय 4 सितंबर 2025
अधिवक्ता दिवस परिषद की स्थापना दिवस के अवसर पर अधिवक्ता परिषद की स्थापना दिवस पर सभी हमारे अधिवक्ता साथियों वास्तव में यदि संविधान का प्रहरी है संविधान या किसी भी विधान का कोई रक्षा करने वाला है अधिवक्ता ही है |

जब जब संविधान पर हमले हुए हैं अपनी बलिदान के साथ अधिवक्ता समाज ने संविधान की रक्षा की सबसे बड़ा जो अधिवक्ताओं का सहयोगी है पत्रकार समुदाय है इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री प्रदेशों के मुख्यमंत्री से मांग करता हूं ,संविधान के नीति निर्देशक तत्व के अनुसार अनिवार्य रूप से अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों को पेंशन दिया जाए | सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्तियों का रिटायरमेंट 65 साल के बाद होता है संविधान के नीति निर्देशक तत्व के अनुसार सरकार द्वारा दिया जा सकता है |
मानवाधिकार आयोग आदि आयोग के न्या मूर्तियों का रिटायरमेंट 68 साल बाद होता है सरकार से अनुरोध है, कि अनिवार्य रूप से 68 साल के बाद पेंशन से अधिवक्ताओं को दिया जाए |

बार काउंसिल आफ इंडिया एडवोकेट एक्ट 1961 के तहत अधिवक्ता रूप के रूप में पंजीकृत होने के बाद ही बीमा से अच्छादित किया जाए | डॉक्टर मुरलीधर सिंह शास्त्री अधिवक्ता मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं लखनऊ पीठ
अधिवक्ता उत्तर प्रदेश सर्विस अधिकरण लखनऊ




