
परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस के मौके पर पेश की खिराजे अकीदत
मया बाज़ार/ अयोध्या
“शहीदों के मजारों पर,लगेंगे हर बरस मेले।
वतन पर मरने वालों का, बस यहीं बाकी निशां होगा”
मुस्लिम इदरीशी महासभा मया बाज़ार अयोध्या की टीम की तरफ से आज परमवीर चक्र विजेता भारत रत्न से सम्मानित भारत के सच्चे सिपाही शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस के मौके पर अयोध्या जिले के मया ब्लाक के अन्तर्गत गोशाईगंज में पेश की गई खिराजे अकीदत। मुस्लिम इदरीशी महासभा मया ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर मुबारक अली इदरीशी जी ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अल्पसंख्यकों के हित में प्री – मैट्रिक ,पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स , बेगम हजरत महल नैशनल स्कॉलरशिप , राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा वा मौलाना आजाद जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। तथा समाज में व्याप्त पिछड़ेपन को दूर कर समाज को एकजुट रहने वा तकनीकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
क्योंकि बिना तकनीकी शिक्षा के समाज का विकास सम्भव नहीं हैं। इस अवसर पर मुस्लिम इदरीशी महासभा मया ब्लॉक मीडिया प्रभारी मोहम्मद कैफ इदरीशी, मौलवी राहत अली सलमानी, चन्द्रशेखर इण्टर कॉलेज गौहनियाँ, बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा, गोलू पौधशाला के प्रोपराइटर सचिन सिंह, मौलाना आबिद अली फूलपुरी ,हाफिज वा कारी नियाज अहमद गोशाईगंजवी , हाफिज वासिद अली सीतापुरी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने परमवीर चक्र विजेता भारत रत्न से सम्मानित शहीद वीर अब्दुल हमीद को पेश की खिराजे अकीदत।




