
ऑल इंडिया टेंट डीलर्स कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले हर कदम पर व्यापारियों के साथ सरकार
अयोध्या
राजधानी लखनऊ में आयोजित ऑल इंडिया टेंट डीलर्स एसोसिएशन के तीन दिवसीय कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने सभी टेंट व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ है और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा कमल टेंट हाउस बस्ती, लखनऊ के संचालक कमल सैन चुग ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने उन्हें विशाल माला पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में देशभर से पहुंचे टेंट व्यापारियों ने अपनी-अपनी बात रखी और सरकार से उद्योग के हित में सहयोग जारी रखने की अपील की। तीन दिवसीय इस आयोजन में व्यापारिक चुनौतियों और उनके समाधान पर भी विशेष चर्चा की जाएगी।
इस दौरान कमल टेंट हाउस के मालिक कमल सेन ने कहा कि व्यापारियों के हिस्से में ही समाज का हित निहित है, क्योंकि अधिकांश लोग व्यापार से जुड़े होते हैं। टेंट समाज के लोग हर सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं और आगे भी इसी प्रकार जनमानस की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक आयोजनों में भी टेंट हाउस संचालक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और समाजहित में हमेशा तत्पर रहते हैं। कमल टेंट हाउस की कार्यशैली को अब तक सभी ने सराहा है।




