बस्ती/उत्तर प्रदेश
रेडियो ओमनी 90.0 एफएम बस्ती द्वारा समसपुर गांव में पोषण माह के तहत नैरोकास्टिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन

रेडियो ओमनी 90.0 एफएम बस्ती द्वारा समसपुर गांव में पोषण माह के तहत नैरोकास्टिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन
बस्ती /उत्तर प्रदेश
प्रद्युमन सिंह चैरिटेबल एंड एनवायरमेंटल ट्रस्ट द्वारा संचालित रेडियो ओमनी 90 एफ.एम. व स्मार्ट संस्था नई दिल्ली के संयुक्त सहयोग से गांव समसपुर में सेहत सही लाभ कई के तहत नैरोकास्टिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्टेशन डायरेक्टर वीर प्रताप सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम पोषण माह के तहत मनाया जा रहा है। जिसमें गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषण से जुड़ी हुई जानकारी दी गई साथ ही रेडियो कार्यक्रम सुनाया गया। रेडियो ओमनी की इस पहल पर कर्मा देवी ग्रुप के चेयरमैन रिटायर्ड (आई.ए.एस.) ओ. एन सिंह व कार्यकारी निदेशक अंशु सिंह गौतम ने प्रसंता व्यक्त की।

इस अवसर पर रेडियो ओमनी से आर. जे. धर्मेंद्र पांडे, अभिषेक पांडेय व अभिषेक मिश्रा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सरोज सिंह , राजकुमारी मिश्रा, प्रेमलता मिश्रा, उषा सिंह प्रधानाचार्या, ग्रामीणों में अरविंद कुमार, पंचराम, खुशी राम तथा विद्यालय के बच्चे आदि मौजूद रहे।