अयोध्या धामधर्म
अयोध्या धाम के रामगुलेला मंदिर का वार्षिक उत्सव संपन्न

अयोध्या धाम के रामगुलेला मंदिर का वार्षिक उत्सव संपन्न
अयोध्या धाम
भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या स्थित रामगुलेला मंदिर और लोमहर्ष ऋषि आश्रम में रविवार को वार्षिक भंडारे का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में संत, महंत और श्रद्धालु गृहस्थ सम्मिलित हुए। सभी ने श्रद्धाभाव से प्रसाद ग्रहण किया और भक्ति व आध्यात्मिकता से ओतप्रोत वातावरण का अनुभव किया।
भंडारे का आयोजन महंत शिवचरण दास महाराज के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें अयोध्या के अनेक प्रमुख संतों और महंतों की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर प्रबंधक अतुल राय, पुजारी सुदर्शन दास, विकास शास्त्री, राम शंकर यादव और अभिषेक यादव का विशेष योगदान सराहनीय रहा।
श्रद्धालुओं का कहना था कि यह वार्षिक भंडारा केवल धार्मिक अनुष्ठान भर नहीं, बल्कि समाज में एकता और सद्भाव का प्रतीक है। इस आयोजन ने संतों, भक्तों और गृहस्थों को एक साथ लाकर अयोध्या की आध्यात्मिक परंपरा को और मजबूत किया।




