अयोध्या धामजन्म दिवस
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्म दिवस की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं : डा मुरलीधर सिंह शास्त्री “अधिवक्ता उच्च न्यायालय”
प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को सरलता एवं दृढ़ निश्चय ने ही विश्व में पहचान दिलाई

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्म दिवस की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं : डा मुरलीधर सिंह शास्त्री “अधिवक्ता उच्च न्यायालय”
प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को सरलता एवं दृढ़ निश्चय ने ही विश्व में पहचान दिलाई
अयोध्या

देश के प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस (17 सितंबर )को हार्दिक बधाई
देश के विश्वकर्मा को भी हार्दिक बधाई की बधाई ,एवं प्रभु से कामना है कि 100 वर्षों से ज्यादा तक जिए,तथा अपने जीवन में दिए गए भाषणों का एक बार अवश्य श्रवण करें
जो वास्तविकता को दिखाने के लिए पर्याप्त है
डा मुरलीधर सिंह शास्त्री
अधिवक्ता
मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं लखनऊ
पूर्व अधिकारी केंद्रीय एवं राज्य सरकार
16 सितंबर 2025
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी 17 सितंबर को अपने जीवन के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं इन को हार्दिक बधाई नरेंद्र मोदी जी का सितंबर 1950 को मेहसाणा के वार्ड नगर में एक एक गरीब व्यवसाय परिवार में हुआ था आपकी सरलता ही आपको महान बने आप भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में काम किया गुजरात में 2001 में आए भूकंप के बाद केशु भाई पटेल के स्वास्थ्य से पद छोड़ना पड़ा तब आपको अक्टूबर 2001 में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई |

समय आप किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे आप आगामी 6 माह के अंदर सदन में विधानसभा में सदस्य बने आपके कार्य करने के तरीके अलग है तथा दृढ़ निश्चय से भी पहचान बनाई ,
आप अक्टूबर 2012 का चुनाव जीतने के बाद जब तीसरी बार मुख्यमंत्री बने अपने लगभग गुजरात के लिए डेढ़ दरजनन (18)से ज्यादा योजनाए प्रारंभ की जीसमे राष्ट्रीय भावना थी आपको राष्ट्रीय राजनीति में आने की इच्छा थी माहौल बनता तथा मार्च 2013 आते आते राजनीतिक दृष्टि से राष्ट्रीय फलक पर आने लगे इस कार्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का व्यापक सहयोग किया |
उसे समय के प्रभासाली नेता सर्व श्री मुरली मनोहर जोशी राजनाथ सिंह लाल कृष्ण आडवाणी श्रीमती सुषमा स्वराज श्री नितिन गडकरी श्री जसवंत सिंह सभी को पीछे छोड़कर संघ के प्रभाव के कारण प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार 2014 में घोषित किए गए उसे समय अनेक नेता अपने 75 साल पूरे कर लिए थे राजनीति में उतनी सक्रिय नहीं थे अपने मार्च 2014 से कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबी थी आक्रमण शुरू कर दिया इसका परिणाम यह हुआ आपकी देश में व्यापक चर्चा होने लगी क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करके दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार आगई एवं 26 माह( May)2014 से देश के प्रधानमंत्री हैं आपको इस अवसर पर मैं व्यक्तिगत तौर पर बधाई देता हूं होने की भी 100 वर्ष से ज्यादा जीने की भी कामना करता है पर एक बात अवश्य कहना चाहता हूं आकाशवाणी प्रसार भारती के माध्यम से की( मनकी बात )करते हैं |

अपने जीवन में अगस्त 2014 से लेकर वर्तमान तक के भाषाओं का एक बार श्रवण करने का कष्ट करने से आपको देश के वास्तविक स्थिति का आकलन चलेगा
और बेहतर कार्य करने में सफल होंगे अनुरोध है | कि नौकरशाह या रिटायर नौकरशाओं पर सीमा तक भरोसा करें तथा राजनीतिक लोगों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग जैसे डा मोहन भागवत जी हैं उन पर भरोसा करें उन्होंने भी 11 सितंबर को 75 वर्ष पूरा किया है दो सप्ताह पहले ही कह दिया था कि वे रिटायर नही हो रहे हैं 75 साल पूरी होने पर पद पर सेवा करते रहें |
जय हिंद जय भारत
संविधान एवं राष्ट्रवाद




