
जहरखुरानी की घटना को अंजाम देकर चोरी करने वाले 02 अभियुक्त चोरी गये माल के साथ गिरफ्तार
अयोध्या
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या डा0 गौरव ग्रोवर के द्वारा वांछित अभियुक्तों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष थाना तारून के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय से गठीत पुलिस टीम द्वारा जहरखुरानी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्त 1. मनोज राना 2. मैनू उर्फ रामनरायन को चोरी के शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया ।
संक्षिप्त विवरण
वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर इस आशय का प्रा0पत्र प्रस्तुत किया गया कि वादिनी मुकदमा के पुत्र जो मुम्बई से कमाकर आ रहा था, जिसको ऐमीघाट पुल के पास से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जहरखुरानी कर उसके पास रखा समान चोरी कर लिया गया। प्राप्त प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर तत्काल मु0अ0स0 202/25 धारा 123/304(2) बीएनएसएस धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माल व मुल्जिम की बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा आज दिनांक 19.09.2025 को अभियुक्त 1. मनोज राना पुत्र नेम सिह निवासी नारमोहम्मदपुर थाना जहागीर पुर जनपद गौतमबुद्ध नगर उम्र 45 वर्ष 2. मैनू उर्फ रामनरायन पुत्र सीताराम निवासी हतवा थाना नबाबगंज जनपद गोण्डा उम्र 28 वर्ष को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित शत प्रतिशत माल के साथ मा0मानवाधिकार आयोग एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय आदेशो निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त-
1. मनोज राना पुत्र नेम सिह निवासी नारमोहम्मदपुर थाना जहागीर पुर जनपद गौतमबुद्ध नगर उम्र 45 वर्ष
अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 30/2022 धारा 21/22/8 एनडीपीएस एक्ट
2. मु0अ0सं0 32/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधि0
3. मु0अ0सं0 197/2015 धारा 21/22/8 एनडीपीएस एक्ट
2. मैनू उर्फ रामनरायन पुत्र सीताराम निवासी हतवा थाना नबाबगंज जनपद गोण्डा उम्र 28 वर्ष
अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 223/2019 धारा 60/72 आबकारी अधि0 , 207 एमवी एक्ट थाना वजीरगंज जनपद गोंडा
2. मु0अ0सं0 399/20 धारा 401 आईपीसी थाना वजीरगंज जनपद गोडा
3. मु0अ0सं0 255/21 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना नबावगंज जनपद गोंडा
4. मु0अ0सं0 295/21 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना नबावगंज जनपद गोंडा
5. मु0अ0सं0 388/21 धारा 380/457 आईपीसी थाना वजीरगंज जनपद गोडां
6. मु0अ0सं0 42/22 धारा 380/411 आईपीसी थाना वजीरगंज जनपद गोंडा
7. मु0अ0सं0 74/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधि0
8. मु0अ0सं0 81/22 धारा 413 आईपीसी थाना नबावगंज जनपद गोंडा ।
9. मु0अ0सं0 77/22 धारा 398/401 आईपीसी थाना नबावगंज जनपद गोंडा ।
10. मु0अ0सं0 79/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना थाना नबावगंज जनपद गोंडा ।
11. मु0अ0सं0 81/22 धारा 102/41 सीआरपीसी थाना नबावगंज जनपद गोंडा ।
12. मु0अ0सं0 162/24 धारा 379/411 आईपीसी थाना छावनी बस्ती ।
बरामदगी विवरण-
एक अदद बोतल मे तारपीन का तेल, एक पारदर्शी डिब्बे मे बिस्कुट , एक पारदर्शी डिब्बी मे एक पुङिया डायजापाम व एक अदद मो0सा0 अपाची संख्या UP42 TF 8378, जामा तलाशी से एक अदद मोबाइल व 520/- रुपये व 110/- रुपये ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस पार्टी का नाम-
1. श्री संदीप कुमार त्रिपाठी थानाध्यक्ष थाना तारून जनपद अयोध्या
2. उ0नि0 श्री रितेश सिह थाना तारून जनपद अयोध्या
3. उ0नि0 श्री अरुण कुमार पटेल थाना तारून जनपद अयोध्या
4. का0 आशीष कुमार यादव थाना तारून जनपद अयोध्या
5. का0 दिनेश कुमार पाल थाना तारून जनपद अयोध्या
6. का0 मोहित कुमार थाना तारून जनपद अयोध्या
7. का0 सोनू यादव थाना तारून जनपद अयोध्या
8. का0 गम्भीर सिंह थाना तारून जनपद अयोध्या




