
समाजसेवी व भाजपा नेता केशव बिगुलर “एडवोकेट” द्वारा लिखी चर्चित पुस्तक ‘रामनगरी की रामलीला’ का वितरण 23 सितम्बर को
अयोध्या
समाजसेवी व भाजपा नेता केशव बिगुलर एडवोकेट द्वारा लिखी गई, जनपद की चर्चित पुस्तक ‘रामनगरी की रामलीला’ का वितरण समारोह दिनांक 23 सितंबर दिन मंगलवार अपराह्न 3:00 बजे, स्थानीय सर्किट हाउस अयोध्या के सभागार में, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक माननीय वेद प्रकाश गुप्ता के कर कमल से किया जाएगा ।
उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक देवेंद्र अग्रहरि ने बताया कि कार्यक्रम में जनपद की चर्चित इक्यावन रामलीला समितियों के पदाधिकारियों, समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है ।
ज्ञातव्य हो कि जनपद की यह चर्चित पुस्तक ‘रामनगरी की रामलीला’ का प्रकाशन विजय बुक्स नई दिल्ली द्वारा किया गया था, जिसका विमोचन कार्यक्रम बिगत 26 अप्रैल 2025 को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव पूज्य चंपत राय जी एवं पूज्य संत महन्त मिथिलेश नंदिनी शरण जी महाराज के कर कमलों द्वारा पूर्व में किया जा चुका है । उक्त कार्यक्रम में समितियां की संख्या पर्याप्त न होने के कारण विमोचन समारोह में पुस्तक वितरण का कार्य नहीं सका था । इस पुस्तक वितरण कार्यक्रम में 16 सदस्यीय कार्य समिति का गठन किया गया है, जिसमें प्रमुख रूप से अमल गुप्ता, शेषनाथ सिंह ,आशीष अग्रहरी, महेश कौशल, डॉ. अखिलेश वैश्य, रामबाबू कसौधन, आनन्द गुप्ता, आलोक श्रीवास्तव,अरविन्द गुप्ता, मनीष देव गुप्ता,रामसूरत चौरसिया, संजय गुप्ता , सुबोध चतुर्वेदी,अरुण अग्रहरी, राजेश गुप्ता, अवधेश अग्रहरि एवं राजेन्द्र यादव आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में जी जान से जुटे हुए हैं।




