अयोध्या धामसामाजिक
स्वदेशी अपनाकर ही देश का विकास किया जा सकता है: सिद्धार्थ श्रीवास्तव

स्वदेशी अपनाकर ही देश का विकास किया जा सकता है: सिद्धार्थ श्रीवास्तव
अयोध्या धाम
आत्मनिर्भर भारत एवं घर-घर स्वदेशी अभियान के अंतर्गत आज स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सहसंयोजक श्री सलिल अग्रवाल जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की योजना को चरितार्थ करने के लिए अयोध्या जनपद में पदयात्रा एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया रैली के माध्यम से सभी व्यापारी भाइयों को ज्यादा से ज्यादा देश में बने समानों की बिक्री एवं खरीददारी करने का आग्रह किया गया |

जन जागरूकता रैली के माध्यम से स्वदेशी अपनाकर ही देश का विकास किया जा सकता है ,एवं देश विरोधी ताकतों को रोका जा सकता है इसी भावना का सभी के मध्य प्रचार किया गया। पदयात्रा एवं रैली के कार्यक्रम में प्रांत संयोजक अमित सिंह क्षेत्र संयोजक अनुपम श्रीवास्तव बंटी सिंह विभाग संयोजक विश्व हिंदू परिषद अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अयोध्या के जिला अध्यक्ष एवं मंडल मीडिया प्रभारी भाजपा अयोध्या सिद्धार्थ श्रीवास्तव आदि जन सामान्य नागरिक बड़ी तादाद में उपस्थिति रहे , स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतसह संयोजक सलिल अग्रवाल जी ने कहा कि स्वदेशी अपनाओ देश को आगे बढ़ाओ आत्मनिर्भर भारत के लिए हर जिले में घर-घर स्वदेशी अपनाने विदेशी भगाओ का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी अयोध्या मंडल मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच की इस मुहिम में हर जन सामान्य को जोड़ा जाएगा एवं स्वदेशी सामान एवं आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए हर गली गली मोहल्ले मोहल्ले इस अभियान का प्रचार-प्रसार अनवरत करके घर-घर स्वदेशी हर घर स्वदेशी अभियान को मजबूती प्रदान की जाएगी।




