अयोध्या
मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना तारुन में निकाली गई साईकिल रैली

मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना तारुन में निकाली गई साईकिल रैली
अयोध्या/तारुन
मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना तारुन से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन क्षेत्राधिकारी बीकापुर श्री पीयूष द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। नारी शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है, हर बेटी और महिला का सशक्त और सुरक्षित होना समाज की मजबूती की पहचान है। उक्त बातें रैली के उद्घाटन अवसर पर क्षेत्राधिकारी बीकापुर ने कहीं और साथ ही महिलाओं किशोरियों को आगे बढ़कर समाज मे पहचान बनाने का भी आह्वान किया।क्षेत्र में किशोरी संगठन के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक संगठन पानी संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिसके तहत तारुन के 97 ग्राम सभाओं से 250 किशोरियों ने स्लोगन लिखी पट्टिकाओं से मिशन शक्ति के पैगाम को सार्थक कर नवरात्रि के समय महिला शक्ति का संदेश दिया। मिशन शक्ति के तहत यह साइकिल यात्रा थाना तारुन से प्रारंभ होकर रामपुर भगन बाजार से वापस थाना तारुन तक 15 किलोमीटर की हुई जिसमें किशोरियों के अतिरिक्त थाना तारुन की उपनिरीक्षक ऐश्वर्या श्रीवास्तव, ज्योति यादव, मुख्य आरक्षी रीना यादव,ख़ुशबू ,पूनम ,कलिंदा, पत्रिका गौतम, रश्मि सिंह और मीना चौधरी ने भी साइकिल चलाकर मिशन शक्ति के कारवां को आगे बढ़ाया। मिशन शक्ति के इस साइकिल रैली का एक उद्देश्य पर्यावरण के संरक्षण से भी संबंधित था। इस रैली में थाना तारुन प्रभारी संदीप त्रिपाठी अपनी पूरी टीम के साथ सम्मलित रहे और उन्होंने स्लोगन नारी के सम्मान में ,अयोध्या पुलिस मैदान में के साथ सभी मे उत्साह लाने का काम किया और साथ ही साथ नए तरीक़े से होने वाले साइबर क्राइम से बचने के लिए भी जागरूक किया और महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उनकी सुरक्षा के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090,1076, 112,1930 तथा 1098 आदि के बारे में भी जानकारी दिया। इस कार्यक्रम में किशोरी संगठन की पीयर लीडर्स शालिनी, रौनक, सरोज, मौसम,एकता,सृष्टि, पिंकी,काशिश,आंशिक, वर्षा, साक्षी, इसके अलावा क्रिकेट कोच अंकित सिंह, कब्बड्डी कोच लाल शुक्ल, पानी के कार्यकर्ता विक्रम, पूर्णेन्दु, श्याम, अखिलेश, वरिष्ठ कार्यकर्ता लीलावती सहित लगभग 375 लोग मौजूद रहे।




