
मवई पुलिस ने ड्रोन उड़ने की झूंठी खबर देने पर आठ लोगों विरुद्ध कार्रवाई की
अयोध्या /मवई
मवई स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम नरौली के कुछ युवकों द्वारा गांव में ड्रोन उड़ने की झूंठी खबर देने पर पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की। थाना प्रभारी मवई सुरेश कुमार पटेल ने बताया कि रविवार की रात को नरौली निवासी यासीर खान सहित आठ लोगों ने सूचना कि।कि गांव के ऊपर ड्रोन उड़ रहा है।जिससे ग्रामीण काफी भयभीत हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को यह सूचना महज अफवाह दिखी। इसके बाद पुलिस ने यासिर खान,मो. कैफ, यासीन,सहदान मुबारक,मो. रुस्तम,फहद खान आदि ग्रामीणों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।




