मछलियों को प्रयाप्त मात्रा में ऑक्सीजन न मिलने के कारण हुई मौत: एसडीएम सविता राजपूत

मछलियों को प्रयाप्त मात्रा में ऑक्सीजन न मिलने के कारण हुई मौत: एसडीएम सविता राजपूत
सोहावल/अयोध्या
अम्बिका नन्द त्रिपाठी
भरत कुंड सरोवर में मछलियों के करने का मामला, एसडीएम सोहावल सविता राजपूत ने सरोवर का किया निरीक्षण, सविता राजपूत का बयान, मीडिया पर खबर चलने के बाद डीएम के निर्देशन पर मेरे द्वारा सरोवर का निरीक्षण किया गया जिसमें मत्स्य विभाग की टीम भी मौजूद रही, निरीक्षण के दौरान यह तथ्य सामने आया है सरोवर में मछलियों की संख्या अधिक थी, जब मछलियों की संख्या अधिक होती है तो ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, मत्स्य अधिकारी के द्वारा बताया गया कि तालाब में अधिक मछलियां होने के कारण या कुछ पर्यावरण के कारण जिसमे आसमान में बादल होने के कारण उन्हें पर्याप्त सूर्य की रोशनी नहीं मिल भाई जिसके कारण उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पाया और उनकी मौत हो गई। इस स्थिति से निपटने के लिए तालाब में चूने का छिड़काव कराया गया है और सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है।



