अयोध्या धामधर्म
अयोध्या धाम में साकेत भूषण समाज द्वारा शरद पूर्णिमा पर निभाई गई 136 वर्ष पुरानी परम्परा

अयोध्या धाम में साकेत भूषण समाज द्वारा शरद पूर्णिमा पर निभाई गई 136 वर्ष पुरानी परम्परा
अयोध्या धाम
धार्मिक नगरी अयोध्या धाम में प्रति वर्ष की भांति शरद पूर्णिमा पर होने वाली श्री विष्णु जी और माता लक्ष्मी जी भव्य झांकी का आयोजन किया गया|

जिसमें अयोध्या के संत महंत सहित व्यापारी समाज के लोगों ने मिलकर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया| यह परम्परा विगत 136 वर्ष प्राचीन परंपरा अनुसार अयोध्या जी में शरद पूर्णिमा के अवसर पर साकेत भूषण समाज द्वारा आयोजित क्षीरसायी भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी के दिव्य भव्य झांकी का अतिथि के तौर पर

शुभारंभ कर दर्शन पूजन कर अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष- संकट मोचन सेना पूज्य श्री संजय दास जी महाराज, श्रृंगी ऋषि पीठाधीश्वर महंत हेमंत दास जी महाराज, महंत डॉ महेश दास जी महाराज, महंत राजेश दास जी महाराज, महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी जी सहित साकेत भूषण समाज के सभी पदाधिकारी एवं व्यापारी बंधु उपस्थित रहे |




