अयोध्याराजनीति

उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनाना ही नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि : पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय “पवन पांडेय” 

 उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनाना ही नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि : पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय “पवन पांडेय”
अयोध्या
जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नेताजी मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर जिला और महानगर कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन और कार्यों को याद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव एक महान नेता थे जिन्होंने समाज के कमजोर वर्गों के लिए काम किया। नेताजी मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी को एक नई दिशा दी। और समाज के सभी वर्ग के लोगों के हित में काम किया।  उन्होंने कहा कि हम नेताजी के आदर्शों पर चलते हुए समाज की सेवा करेंगे और उनके सपनों को पूरा करने के लिए काम करेंगे। आने वाले 2027 के चुनाव में जिले की सभी विधानसभा सीटों को जिता कर प्रदेश समाजवादी पार्टी सरकार बनाना ही नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1967 में की, जब वह पहली बार विधानसभा के सदस्य चुने गए। इसके बाद, उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार राजनीति में सक्रिय रहे। 1992 में नेता जी ने समाजवादी पार्टी की स्थापना की, जो आज लोकसभा में देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी  है। नेता जी तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। 1996 में नेता जी भारत के रक्षा मंत्री बने और सैनिकों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। दलित, पिछड़ों,अल्पसंख्यकों, गरीब, शोषित, वंचितों के उत्थान के लिए नेता जी ने अनेक ऐतिहासिक काम किए। नेता जी को को मरणोपरांत भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव एक सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने कहा कि हम नेताजी के आदर्शों को अपनाकर देश और समाज की सेवा करेंगे और उनके दिखाए मार्ग पर चलेंगे। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन महानगर महासचिव हामिद जाफर मीशम ने किया।
कार्यक्रम को जिला महासचिव बख्तियार खान,पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव,पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा, पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, पूर्व मंत्री अमृत राजपाल, शावेज़ जाफरी, मो हलीम पप्पू,डॉ अवधेश यादव, जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव, आकिब खान, राम जी पाल, ओपी पासवान, ललित यादव,अपर्णा जायसवाल, श्रीचंद यादव, जय सिंह यादव, समरपाल सिंह यादव, आनंद सिंह मिंटू,प्रसिद्ध कवि अली सईद खान, शिवकुमार यादव, गोविंद विश्वकर्मा, प्रवीण राठौर, सहित दो दर्जन से अधिक नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में दान बहादुर सिंह,अजय यादव, अवनीश प्रताप सिंह, ऋतुराज सिंह, डॉ घनश्याम यादव, रामवेवल पाल, विंध्याचल सिंह,ननकन यादव,, पूजा वर्मा,राजनाथ यादव, सुरेंद्र यादव, रंजीत विश्वकर्मा,सीताराम यादव, तुलसीराम यादव,वसी हैदर गुड्डू, श्रेया वर्मा,फैमीदा कुरैशी, राजित राम रावत, फरीद अहमद बाबा, पवन यादव,सीमा यादव, शोएब खान,शैलेंद्र यादव, मंजीत यादव, संजीत सिंह, कृष्ण गोपाल यादव, सर्वजीत यादव  अखिलेश चतुर्वेदी, अभय द्विवेदी, प्रदीप यादव,महेश कुमार, राकेश यादव, राकेश चौरसिया, अभय अभय,  हरी लाल वर्मा, राशिद सलीम, रितेश यादव, अनस खान, नीरज यादव, सहित बड़ी संख्या पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!