अयोध्या दीपोत्सव 2025अयोध्या धाम
दीपोत्सव में आने वालों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो : जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे

दीपोत्सव में आने वालों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो : जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे
अयोध्या धाम
जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में दीपोत्सव मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सौंपे गये दायित्वों को ससमय निर्वहन करने एवं अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारियों सहित मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि इस बार दीपोत्सव को भव्य एवं दिव्य से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है और इसकी तैयारियां अन्तिम चरण में है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दीपोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा को समय से निकाला जाए तथा वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था समय पर पूर्ण कर ली जाए, जिससे दीपोत्सव में आने वालों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही रामकथा पार्क में हेलीपैड की व्यवस्था, रामकथा पार्क में कार्यक्रम स्थल पर आने वाले अतिथियों सहित अन्य लोगों के बैठने व कार्यक्रम के सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। राम की पैड़ी पर आयोजित कार्यक्रम में सरयू आरती, दीप प्रज्जवलन, लेजर शो, डेªन शो सहित अन्य आयोजित कार्यक्रमों के सम्बंध में विस्तृत रूप से बिन्दुवार गहन समीक्षा की गयी एवं वहां ड्युटी पर लगाये गये अधिकारियों को समय से पहुंचने एवं दिये गये दायित्वों के निर्वाहन के लिए निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर ने कहा कि इस बार का दीपोत्सव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है जगह-जगह मजिस्टेªट के साथ पुलिस अधिकारी भी तैनात किये गये है तथा निगरानी के लिए कन्ट्रोल रूम व सीसीटीवी कैमरे की स्थापना की जा रही है।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण श्री अश्विनी कुमार पांडेय, नगर आयुक्त श्री जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री महेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर श्री योगानंद पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक नगर श्री चक्रपाणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सुरक्षा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




