राजनीतिलखनऊ

पंचायत का चुनाव एक प्रकार से विधानसभा चुनाव का मिनी संस्करण होता : अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल

पंचायत का चुनाव एक प्रकार से विधानसभा चुनाव का मिनी संस्करण होता : अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल
लखनऊ
आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय, लखनऊ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण एवं रणनीतिक बैठक आयोजित की गई। बैठक का संयोजन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संयोजक डॉ. कुलदीप उज्जवल ने किया। बैठक में गरिमामई उपस्थिति राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे जी की रही। बैठक की अध्यक्षता  अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से पंचायत चुनाव समिति के सदस्य हवलदार यादव, विकास कादियान, मोहम्मद जैद और रोहित प्रताप मौजूद रहे। साथ ही अवध क्षेत्र के सभी जिलाध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
डॉ. कुलदीप उज्जवल ने कहा कि “त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव केवल स्थानीय निकाय का चुनाव नहीं बल्कि यह लोकतंत्र की जड़ों को मज़बूत करने का माध्यम है। यह चुनाव उस भारत की आत्मा को स्वर देता है जो गांवों में बसती है। पंचायत स्तर पर सत्ता का विकेन्द्रीकरण ही सच्चे लोकतंत्र की नींव है। जब गांव सशक्त होंगे तभी प्रदेश और देश मज़बूत होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि “यह चुनाव एक प्रकार से विधानसभा चुनाव का मिनी संस्करण होता है, जो जनता की नब्ज़ को समझने का सबसे बड़ा माध्यम है। पंचायत चुनावों में जीत केवल सत्ता का प्रश्न नहीं, बल्कि विचारों की स्वीकृति का प्रतीक है। रालोद का उद्देश्य केवल सीटें जीतना नहीं, बल्कि गांव-गांव में न्याय, समानता और विकास की भावना को पहुंचाना है।”
डाॅ. उज्जवल ने कहा कि “राष्ट्रीय लोकदल हमेशा किसानों, नौजवानों और ग्रामीण जनता की आवाज़ बना है। आज समय की मांग है कि गांवों में स्वच्छ राजनीति की नींव रखी जाए। हम ऐसे प्रत्याशी उतारेंगे जो जनसेवा को राजनीति का आधार मानते हों, जिनका चरित्र पारदर्शी हो और जो गांव के हर वर्ग के बीच सम्मान प्राप्त करते हों। रालोद इस भूमिका को पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ निभाएगा ताकि पंचायतें सच में जनता की सरकार बन सकें।”
उन्होंने बताया कि “रालोद ने पंचायत चुनाव की रणनीति को लेकर प्रदेशभर में मण्डलवार बैठकों का कार्यक्रम तय किया है। पहली तैयारी बैठक 30 अगस्त को लखनऊ में सम्पन्न हुई थी। इसके बाद हस्तिनापुर क्षेत्र की बैठक मेरठ में तथा रूहेलखण्ड क्षेत्र की बैठक मुरादाबाद में की जा चुकी है। आज अवध क्षेत्र की बैठक लखनऊ में आयोजित की गई, जिसमें संगठन की मजबूती, उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया और बूथ स्तर तक सक्रियता बढ़ाने के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।”
डाॅ. उज्जवल ने यह भी जोड़ा कि “प्रत्येक जिला अध्यक्ष अपने जिले में पाँच सदस्यीय समिति का गठन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी होगी कि निष्पक्ष, कर्मठ और साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों को पंचायत चुनाव में उतारा जाए। हमारा लक्ष्य संगठन को गांव के हर मतदाता तक पहुँचाना और हर पंचायत को रालोद के विचारों का केंद्र बनाना है।”
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि “राष्ट्रीय लोकदल किसानों, मजदूरों और नौजवानों की आवाज़ है। हमारी राजनीति सत्ता नहीं, सेवा पर आधारित है। पंचायत चुनाव संगठन के लिए परीक्षा का अवसर है जहाँ हर कार्यकर्ता को अपनी भूमिका निभानी होगी। रालोद का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर गांव-गांव में पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को समझाए, यही सच्ची राजनीति है।”
उन्होंने कहा कि “केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने गांव और किसान को उपेक्षित किया है। आज जरूरत इस बात की है कि रालोद का हर कार्यकर्ता गांवों में जाकर जनता के मुद्दों को उठाए और एक नई राजनीतिक चेतना जगाए। पंचायत चुनावों में रालोद पूरी तैयारी, एकता और संकल्प के साथ मैदान में उतरेगा।”
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अवध क्षेत्र के सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों में शीघ्र ही पंचायत चुनाव की तैयारी बैठकें आयोजित करेंगे ताकि संगठनात्मक मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रियता को और बढ़ाया जा सके।
अंत में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मयंक त्रिवेदी ने बताया कि यह बैठक पंचायत चुनावों की दिशा तय करने में ऐतिहासिक साबित होगी। पार्टी अब गांव-गांव और हर बूथ स्तर तक पहुँच बनाकर मजबूत संगठनात्मक ढांचा तैयार कर रही है। रालोद जनता के मुद्दों को लेकर सशक्त विकल्प के रूप में उभरेगा।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष महेश पाल धनगर,प्रदेश महासचिव रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव अफसर अली, प्रमोद शुक्ला, क्षेत्रीय महासचिव अवध राजेश तिवारी, वसन्त लाल वरन वाले, जिला अध्यक्ष लखनऊ सत्य प्रकाश तिवारी, जिला अध्यक्ष अयोध्या बलराम यादव, मंडल अध्यक्ष अयोध्या मंडल शत्रोहन तिवारी, जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर बेलाल अहमद, जिला अध्यक्ष बाराबंकी अखिलेश वर्मा, जिला अध्यक्ष हरदोई रामदास दीक्षित, जिला उन्नाव सुभाष यादव, जिला प्रवक्ता रायबरेली अमरेंद्र कुमार सोनी, अजय प्रताप सिंह , मोइनुद्दीन ,आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!