
भाकियू 17 अक्टूबर को करेगी किसान प्रदर्शन भेजेगी ज्ञापन
अयोध्या
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आवाहन दिनांक 17.10.2025 दिन शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन /किसान पंचायत करके जिला अधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का भारत के प्रधानमंत्री को समस्याओं का ज्ञापन भेजे जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसके क्रम जनपद अयोध्या में तिकोनिया पार्क (सदर तहसील के सामने) किसान पंचायत/ प्रदर्शन करके जिला अधिकारी को ज्ञापन सोपा जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने बताया कि इस बार जिला अधिकारी महोदय को ही ज्ञापन सौपा जाएगा। किसी दूसरे अधिकारी को ज्ञापन नहीं दिया जाएगा घनश्याम वर्मा ने बताया कि दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को सदर तहसील कमेटी द्वारा तिकोनिया पार्क में पंचायत की जाएगी। समस्या समाधान न होने की दशा में अनिश्चितकालीन धरना चलाया जाएगा।




