
गन्ना मूल्य ₹ 500 प्रति कुंतल घोषित हो : राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा
अयोध्या
भारतीय किसान यूनियन की तहसील इकाई सदर की मासिक पंचायत तिकोनिया पार्क में तहसील अध्यक्ष महेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई पंचायत में किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु तहसीलदार सदर धर्मेंद्र सिंह से बिंदवार वार्ता करके समस्याओं का ज्ञापन सोपा गया।
पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार जो किसानों की आय दोगुना करना चाहती है जो पूरी तरह धोखा है क्योंकि फसलों के दाम बढ़ाए बिना तथा कृषि लागत को घटाये बगैर किसान की आमदनी नहीं बढ़ सकती, योगी सरकार में गन्ना मूल्य ना के बराबर बढाये गए हैं घनश्याम वर्मा ने लागत को देखते हुए गन्ना मूल्य कम से कम ₹500 प्रति कुंतल घोषित करने की मांग की है। घनश्याम वर्मा ने कहा कि एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार कृषि हेतु फ्री बिजली देना चाहती है दूसरी तरफ मीटर भी लगाना चाहती है जो पूरी तरह से बेईमानी है घनश्याम वर्मा ने कहा कि गन्ना मूल्य बढ़ाने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर 17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।
पंचायत को जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे ने संबोधित करते कहा की जिला प्रशासन पूरी तरह से निरंकुश हो गया है किसानों को बहुत हल्के में ले रहा है किसान दिवस टालने का बहाना ढूंढता रहता है जो उचित नहीं है तमाम दबंगों द्वारा ग्राम समाज की आरक्षित भूमियों तालाब ,चारागाह पर अवैध कब्जा किया गया है जिला प्रशासन पूरी तरह से आंख बंद किए हुए हैं।
पंचायत को भोला सिंह टाइगर ,मोहम्मद अली ,देवी प्रसाद वर्मा, सती प्रसाद वर्मा, जगदीश यादव ,सिद्धू भारती, राम सुमेर भारती, रामू चंद्र विश्वकर्मा, रवि शंकर पांडे, बाबूराम तिवारी, राजेश तिवारी, अरविंद यादव, रामनरेश यादव, मगरू दादा, कृष्ण प्रसाद वर्मा ,राम बक्स भारती ,मायावती वर्मा, संगीता वर्मा, मालती देवी, सुखराम यादव, मनोज कनौजिया रामदीन रिवई दादा आदि लोगों ने संबोधित किया।




