अयोध्या धामसम्मान
महंत श्री जयराम दास जी महाराज को USA ने डाॅक्टरेट की मानद उपाधि’ से सम्मानित किया गया

महंत श्री जयराम दास जी महाराज को USA ने डाॅक्टरेट की मानद उपाधि’ से सम्मानित किया गया
अयोध्या धाम
मिथिला की पवित्र भूमि से अयोध्या पहुंचे पूज्य महंत जयरामदास जी ने पिछले 25 वर्षों से श्रीराम आश्रम के माध्यम से हजारों बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की है। आश्रम प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को भोजन प्रसाद भी कराता है और राष्ट्रभावना से ओतप्रोत जीवन मूल्यों का संचार करता है।

इनके उत्कृष्ट धार्मिक, शैक्षणिक व सामाजिक योगदान के लिए Global Human Peace University, USA ने 11 अक्टूबर 2025 को पांडिचेरी कैंपस में उन्हें ‘डाॅक्टरेट की मानद उपाधि’ से सम्मानित किया है।
हम महंत Jairam Das Ji Ayodhya जी को इस पुण्य व गौरवमयी सम्मान के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ व अभिनंदन देते हैं।




