“नगर की सरकार आपके द्वार” पहल के तहत महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी जी ने देवकाली वार्ड का सघन निरीक्षण किया

अयोध्या धाम
सुरक्षा और स्वच्छता पर तत्काल निर्देश
- ट्रांसफार्मर पर जाली: निरीक्षण के दौरान एक ट्रांसफार्मर को देखकर महापौर ने तुरंत सुरक्षा के मद्देनजर उस पर जाली लगवाने का निर्देश दिया।
- जर्जर शौचालय हटेगा: झुनकीघाट की तरफ, बिजली के खंभे पर लगी पॉलिथीन और एक जर्जर पुराने शौचालय के ढांचे को हटवाने का निर्देश दिया गया। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने इस जर्जर ढांचे के बगल में नया शौचालय बनवाया है।
- नाली की सफाई: नाली की सफाई का काम चल रहा था, जिस पर महापौर ने नाली के अंतिम छोर तक सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बकरी पालक संदीप को भी सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।
- पेयजल की गुणवत्ता: निरीक्षण के दौरान पेयजल की गुणवत्ता की जांच की गई, जिसमें पीएच मान 7.25, टीडीएस 550, और पीपीएम 0.7 पाया गया, जो जल जनित रोगों से बचाव में सक्षम माना जाता है।
मंदिर और घाट क्षेत्र पर विशेष ध्यान
निरीक्षण दल ने पंचमुखी मंगलेश्वरनाथ महादेव के पास लटकते तारों को हटाने और निर्माण से बचे हुए मलबे को साफ करने का निर्देश दिया। दुर्गा मंदिर की सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। सरयू तट स्थित श्रीकंचनभवन के सामने सफाई व्यवस्था में और सुधार करने तथा रास्ते की मरम्मत का निर्देश दिया गया।नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने निरमोचन घाट के सामने बन रही सड़क के किनारे बिखरी गिट्टी को व्यवस्थित कर फुटपाथ को पैदल चलने लायक बनाने का निर्देश दिया।
मलिन बस्ती का निरीक्षण
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि टीम ने कंधरापुर मोहल्ला की मलिन बस्ती का भी निरीक्षण किया और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को बदलने का निर्देश दिया।भ्रमण के अंत में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने भी अपनी भागीदारी निभाई। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएम शुक्ल, जोनल अधिकारी अशोक गुप्त, सहायक अभियंता निर्माण भारत सिंह वर्मा और सहायक अभियंता जलकर जयकुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यह निरीक्षण दर्शाता है कि नगर निगम मुख्यमंत्री के आगमन से पहले शहर की आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है।




