अयोध्या दीपोत्सव 2025अयोध्या धाम

दीपोत्सव की रोशनी में चमकी श्रीमती‘रोली’ सिंह अब जनता देख रही है कि बात दीये की है या दीयेवाले की

दीपोत्सव की रोशनी में चमकी श्रीमती‘रोली’ सिंह अब जनता देख रही है कि बात दीये की है या दीयेवाले की
अयोध्या धाम
अयोध्या दीपोत्सव की जगमगाती शाम में जब चारों ओर दीप जल रहे थे,तभी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर ऐसी जली कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा की लपटें उठ गईं। तस्वीर में थीं ज़िला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, और उनके प्रतिनिधि पति आलोक सिंह ‘रोहित’, जो अब अयोध्या की सियासत में “रोशनी के ब्रांड एम्बेसडर” बन चुके हैं।
कहते हैं, दीपोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया, लेकिन फोटो देखकर जनता ने कहा दीप तो योगी जी ने जलाए होंगे, पर चमक किसी और की बढ़ गई |
आलोक सिंह की सक्रियता पर तो लोग यूँ तंज कस रहे हैं कि  अयोध्या में सूरज उगे या न उगे, आलोक जरूर दिख जाते हैं!
सुबह से शाम तक जनता के बीच, कभी ज़िलापंचायत तो कभी ज़िला महत्वाकांक्षा के दफ्तर में।
राजनीतिक विश्लेषक कह रहे हैं कि आलोक सिंह का अगला पड़ाव शायद अयोध्या विधानसभा हो सकता है क्योंकि दीपोत्सव में जिस तरह की ‘फ्लैश लाइट’ उनके चेहरे पर थी, उससे लगता है कैमरे भी कुछ ‘साजिशन झुके’ थे।
वैसे हो कुछ भी आलोक सिंह जी राजनीति की सक्रियता अयोध्या विधान सभा में बनाए हुए हैं चाहे आम जन हो या साधु संत का कार्यक्रम हो कोई भी आयोजन हो हर जगह मौके पर पहुंच जाते हैं | यह उनकी राजनीति कहिए या फिर सामाजिक सक्रियता यह तो आने वाला समय बताएगा|
पिछली दिवाली में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मती रोली सिंह जी ने साधु संतों को उपहार देकर सम्मानित किया था इस योगी जी के हाथों सम्मानित करवाया खर्चा सब जिला पंचायत अध्यक्ष का हुआ| फिलहाल अयोध्या विधान सभा के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है नतीजा कुछ भी हो सकता है|
अब सवाल उठता है ये जनता की सेवा है या ‘कुर्सी सर्विस सेंटर’ का प्रमोशनल टूर?
क्योंकि आजकल राजनीति में समर्पण भी कैमरा ऐंगल देखकर तय होता है।
खैर,भाजपा में कौन किसे नवाजेगा, यह तो भविष्य बताएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मती रोली सिंह जी का योगी जी के बगल तस्वीर कुछ अलग बयान करती है जिससे राजनीति में भूचाल आ सकता है|
पर फिलहाल अयोध्या कह रही है कि अयोध्या में दीप तो हर साल जलते हैं, पर इस साल सियासत में एक नया दीपक चमक गया है नाम है आलोक |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!