अयोध्यासांस्कृतिक कार्यक्रम

अयोध्या कला संस्कृति का 6वां महाकुम्भ  की तैयारियों को लेकर हुई कोर कमेटी की प्रथम बैठक

 अयोध्या कला संस्कृति का 6वां महाकुम्भ  की तैयारियों को लेकर हुई कोर कमेटी की प्रथम बैठक
अयोध्या
सरकार की योजनाओं को साकार करने की दृष्टि से अयोध्या की कला, संस्कृति, पर्यटन को स्वदेश भारत एवं विश्व से जोड़ने के उद्देश्य से विगत वर्षों भांति इस वर्ष भी स्वदेश संस्थान द्वारा प्रभु श्रीराम जी की पावन धरती अयोध्या मे होने वाले 6वां अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ मे कला, संस्कृति, साहित्य, शिक्षा, क्राफ्ट, संगीत, अनुसंधान तथा पर्यावरण आधारित अनेक कार्यक्रमो का आयोजन प्रस्तावित हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य अयोध्या की कला, संस्कृति सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रो की प्रतिभाओं का विकास, संरक्षण और उन्हें मंच प्रदान करना तथा भारत को अयोध्या कला संस्कृति पर्यटन से जोड़ना है। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत के साथ ही साथ अन्य देशो से भी लोग प्रतिभाग करने के लिए आ रहे है। विभिन्न क्षेत्रो के कलाकारों , साहित्यकारों व पर्यावरणविदो के साथ साथ देश भर से हजारों लोगो के आने की संभावना है। उक्त बातें अध्यक्ष एस बी सागर प्रजापति ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा।
बैठक का संचालन करते हुए निदेशक अम्बरीष चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष कला, संस्कृति, संगीत व ज्ञान की देवी मां सरस्वती की जयंती बसन्त पंचमी 23 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ में मां सरस्वती पूजन से शुरू होकर चट मां पूजन, स्वदेश तिरंगा धर्म जागरण यात्रा, विराट कवि कुम्भ का भव्य आयोजन होगा।
डॉ विजय शंकर मौर्या  ने कहा कि देश विदेश से आने वाले सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं कलाकारों के दैनिक सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा इसकी एक अलग कमेटी गठित करके विशेष योजना बनाई जाएगी।
चित्रकार एवं मूर्तिकार कृपा शंकर गुप्ता ने कहा कि कला कुम्भ के अन्तर्गत चित्रकला, मूर्तिकला, क्रॉफ्ट, मेहंदी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, ऑउट डोर पेंटिग, लाइव डेमोंस्ट्रेशन, अयोध्या शैली में वर्क, हस्तशिल्प, मृदभांड, रंगोली, मेंहदी आदि का वर्कशॉप, प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने हेतु बड़े कलाकारों के साथ ही स्कूली बच्चों के लिए आवेदन फॉर्म विद्यालय विद्यालय प्रभारियों द्वारा भेजा जा रहा है। महाकुम्भ में प्रदर्शनी, क्रय – विक्रय, कला मेला आदि भी होगा।
सचिव प्रतिभा यादव ने कहा कि संस्कृति कुम्भ के अन्तर्गत विविध लोक कलाओं से सम्बन्धित नृत्य, नाटक, गायन, वादन आदि कार्यक्रम के साथ ही साथ विभिन्न लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों की भव्य प्रस्तुति होगी।
सम्मान प्रभारी रणजीत यादव खाकी वाले गुरू जी ने बताया कि देश दुनियां से विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मान कुम्भ के अन्तर्गत स्वदेश नवरत्न, अयोध्या नवरत्न, स्वदेश सेवा रत्न, अयोध्या कला गौरव, साहित्यिक अवॉर्ड आदि उत्कृष्ट कार्यों हेतु विशिष्ट क्षेत्रों के चयनित विभूतियों को प्रदान करते हुए सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष सचिव राम आशीष सहित कोर कमेटी के अन्य सदस्यगण व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!