अयोध्या
विधायक रामचंद्र यादव ने किया छठ पूजा घाट का निरीक्षण

विधायक रामचंद्र यादव ने किया छठ पूजा घाट का निरीक्षण
रुदौली /अयोध्या
रूदौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र यादव ने आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली के वार्ड पुरुषोत्तम नगर स्थित मोहल्ला नारियापार में छठ पूजा स्थल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वच्छता अभियान में सहभागिता करते हुए स्थानीय नागरिकों से संवाद किया और आगामी छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।विधायक यादव ने कहा कि “सूर्य उपासना एवं प्रकृति आराधना के इस पावन पर्व से हम सभी के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो — यही ईश्वर से मेरी प्रार्थना है।उन्होंने आगे कहा कि “स्वच्छता में ही दिव्यता है, और छठ महापर्व की तैयारियों में जनसहभागिता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।स्थानीय नागरिकों ने विधायक के निरीक्षण और संवाद से उत्साह व्यक्त किया तथा नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का संकल्प लिया।




