
अयोध्या में सरदार पटेल की आदम कद प्रतिमा लगायी जाए : राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा
अयोध्या
भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, भारत रत्न, लौह पुरुष, सरदार वल्लभभाई पटेल की आदम कद प्रतिमा लगवाने तथा उनके नाम पर मोहल्ले का नाम रखने की मांग किया गया।
उक्त के संबंध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र से मिलकर जिला अधिकारी को संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया और मांग किया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदम कद प्रतिमा नगर निगम अयोध्या क्षेत्र के किसी भी सार्वजनिक स्थल पर लगवाई जाए, सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम से किसी मोहल्ले का नामकरण किया जाए।
घनश्याम वर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है वहीं जनपद अयोध्या में एक भी प्रतिमा न होने के कारण सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि नहीं हो पा रही है। घनश्याम वर्मा ने कहा कि कौशल पुरी कॉलोनी के नाम से दो मोहल्ले हैं जिसमें से एक मोहल्ले का नाम वल्लभनगर /सरदार नगर या पटेल नगर रखा जाए।
ज्ञापन देने वालों में रविशंकर पांडे, रंजीत कोरी ,मंसाराम वर्मा, राहुल वर्मा, विवेक पटेल ,मोहित पांडे शामिल रहे।




