अयोध्या धामधर्म
अयोध्या में सेवा कार्य ही सच्ची भक्ति का प्रतीक है : महंत श्री राजकुमार दास जी महाराज

अयोध्या में सेवा कार्य ही सच्ची भक्ति का प्रतीक है : महंत श्री राजकुमार दास जी महाराज
अयोध्या धाम
पंचकोसी परिक्रमा के अवसर पर रामाय सेवा ट्रस्ट द्वारा दीन बंधु नेत्र चिकित्सालय चौराहा स्थित स्थल पर परिक्रमार्थियों की सेवा के लिए सेवा शिविर लगाया गया। शिविर में श्रद्धालुओं के लिए चाय, पेयजल और विश्रामालय की व्यवस्था की गई थी, ताकि लंबी परिक्रमा यात्रा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सेवा शिविर का शुभारंभ रामबल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास एवं अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीराम एवं पवनसुत हनुमान के समक्ष दीप प्रज्वलित कर लोकमंगल की कामना के साथ किया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाकात कर सेवा कार्यों की सराहना की।
रामबल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास ने कहा कि अयोध्या में सेवा कार्य ही सच्ची भक्ति का प्रतीक है। परिक्रमा में आने वाले हर श्रद्धालु में भगवान का ही रूप दिखाई देता है, उनकी सेवा करके लोकमंगल की भावना साकार होती है। पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि पंचकोसी परिक्रमा अयोध्या की आस्था की आत्मा है। सेवा शिविर के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुविधा देना हम सबका धर्म और दायित्व दोनों है।
मौके पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत हरि नारायण शरण परमानंद मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश तिवारी, बालकृष्ण वैश्य, धर्मेंद्र तिवारी, सुरेंद्र यादव, मंगल यादव, सोनू गौड, नीरज दास शास्त्री, रवि प्रकाश मिश्रा, शशि प्रकाश मिश्रा, शुभम सिंह सहित दर्जनों स्वंय सेवक मौजूद रहे।




