अयोध्या
शहीद अशफाक उल्ला खां के जीवन पर आधारित दास्तानगोई “दास्तान-ए-अशफाक”का हुआ सफल आयोजन

शहीद अशफाक उल्ला खां के जीवन पर आधारित दास्तानगोई “दास्तान-ए-अशफाक”का हुआ सफल आयोजन
अयोध्या
अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान, इण्डियन पीपुल्स थियेटर एसोसिएशन (इप्टा) और प्रगतिशील लेखक संघ, फैज़ाबाद ने काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष पर शहीद अशफाक उल्ला खां के जीवन पर आधारित दस्तानगोई “दास्तान-ए’ अशफाक ” का आयोजन किया। नारायण दास खत्री अध्ययन केंद्र, रीडगंज में आयोजित कार्यक्रम में इप्टा, लखनऊ के दास्तानगो शहजाद रिजवी तथा फरजाना मेहदी ने शानदार प्रस्तुति की। उन्होंने शहीद नगरी शाहजहांपुर से शुरुआत करते हुए 1857 के शहीद मौलवी अहमद उल्ला शाह की शहादत और गद्दारों की विस्तृत जानकारी दी। अशफाक और उनके साथियों की देशभक्ति से ओतप्रोत कहानी ने लोगों को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद अशफाक उल्ला खां की तस्वीर पर माल्यार्पण से की गई। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पाण्डेय ने आयोजन का उद्देश्य तथा किस्सागोई के लेखक और किस्सागो का परिचय दिया। उन्होंने काकोरी एक्शन पर विस्तृत विचार भी व्यक्त किया। इस दास्तान के लेखक असगर मेंहदी ने दास्तान के परिप्रेक्ष्य को सबके सामने रखा और इसकी रचना प्रक्रिया का खुलासा किया। दोनों किस्सागो ने अशफाक के जीवन पर आधारित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से अभिनय सहित प्रकाश डाला। सभी श्रोताओं ने उनकी प्रस्तुति की मुक्तकंठ से प्रशंसा किया। कार्यक्रम के अंत में कामरेड अशोक कुमार तिवारी ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

किस्सागो द्वय ने काकोरी एक्शन में उनके योगदान और उनके संगठन के उद्देश्यों की सजीव चित्रण किया। श्रोताओं की आंखें नम हो गई। पूरे प्रस्तुतीकरण के दौरान उपस्थित लोगों में अभूतपूर्व शांति बनी रहीं। इस प्रकार से देश के क्रांतिकारी इतिहास को संजोए रखने का यह अनूठा प्रयोग कामयाब रहा। इस तरह का नगर में पहला आयोजन था।
इस अवसर पर स्वप्निल श्रीवास्तव, रघुवंश मणि,आर. डी. आनन्द, कृष्ण प्रताप सिंह, सुमन गुप्ता , अयोध्या प्रसाद तिवारी,अतीक अहमद, ओमप्रकाश यादव, अरशद अफजाई, सत्यभान सिंह, उमेश सिंह, सुदीप गीता,जमशेद फैजाबादी, आशाराम जागरथ, ओवेश अहमद, डाक्टर कोकब, मुजम्मिल फिदा, मोतीलाल तिवारी, कंचन जायसवाल, नीतू मुकुल, विन्ध्य मणि त्रिपाठी, पी एन शुक्ल, विश्व प्रताप सिंह अंशू, विकास सोनकर, अब्दुल रहमान भोलू सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार, पत्रकार, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। भाकपा के जिलासचिव अशोक तिवारी ने नारायण दास खत्री अध्ययन केंद्र के आर. के. खत्री सहित सभी लोगों का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। संस्थान का अगला आयोजन 26 नवंबर 25 ई0 को काकोरी एक्शन के दस्तावेजों की प्रर्दशनी का है।




