
दि आयुष्मान फाउंडेशन ने शुरू की समाजसेवा की नई मिसाल
अयोध्या
जरूरतमंद परिवारों के लिए शव फ्रीजर बॉक्स सेवा की शुरुआत
मानवता और सेवा की भावना को सशक्त बनाने के उद्देश्य से दि आयुष्मान फाउंडेशन (रजि.) लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है। संस्था का ध्येय वाक्य — “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है” — इसके हर जनसेवा कार्य की प्रेरणा है।
संस्था के लोगो में एकता, सहयोग और मानवता के मूल्यों को दर्शाने वाले रंगों का सुंदर संयोजन किया गया है, जो समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में जोड़ने और सेवा की भावना को सशक्त करने का संदेश देता है।
जनसेवा की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए, दि आयुष्मान फाउंडेशन ने अब जरूरतमंद परिवारों के लिए शव फ्रीजर बॉक्स सेवा शुरू की है। यह सेवा उन परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है जो अचानक उत्पन्न परिस्थितियों में अंतिम संस्कार से पहले अपने प्रियजनों के पार्थिव शरीर को सुरक्षित रखने की समस्या का सामना करते हैं।
संस्था के संस्थापक सदस्य पंकज पांडेय ने बताया —“हमारा उद्देश्य समाज में ऐसी व्यवस्थाएँ विकसित करना है जहाँ हर व्यक्ति को समय पर सहायता मिल सके और कोई भी असहाय महसूस न करे। शव फ्रीजर बॉक्स की व्यवस्था से अब शोकाकुल परिवारों को बर्फ की तलाश में भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी, जिससे उन्हें भावनात्मक और व्यावहारिक दोनों तरह से राहत मिलेगी।” यह सुविधा लेने के लिए संस्था के संस्थापक पवन पटेल से सपर्क किया जा सकता है ! जिनका मोबाइल नंबर 7860764364 है ! संस्था के उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने संस्था को निरंतर सहयोग करने वालो का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है !




