
अमर उजाला नैशनल ओलंपियाड की परीक्षा सकुशल सम्पन्न
मया बाज़ार /अयोध्या
बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज, मया – अयोध्या में आज अमर उजाला नैशनल ओलंपियाड की परीक्षा प्रभारी प्रधानाध्यक ( परीक्षा कोऑर्डिनेटर) एम .ए. इदरीशी की मौजूदगी में विद्यालय स्तर पर सुचारू रूप से सकुशल सम्पन्न हुई। प्रभारी प्रधानाध्यक (परीक्षा कोऑर्डिनेटर) एम. ए. इदरीशी ने बताया कि कक्षा 3 से कक्षा 8 तक परीक्षा देने के लिए 60 विद्यार्थी पंजीकृत थे,जिसमें से कुल 56 विद्यार्थियों ने जनरल नॉलेज ( सामान्य ज्ञान ) विषय की परीक्षा दी , और शेष 4 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी, परीक्षा के दृष्टिगत पुख्ता इंतजाम किए गए थे, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से नकलविहीन कराई जा सकें, जिसमें जिला स्तर के अधिकारियों का काफी सहयोग प्राप्त हुआ, और परीक्षा सकुशल सुचारू रूप से सम्पन्न हुई।

एम.ए. इदरीशी ने बताया इस परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों में से 20 प्रतिशत उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन लेवल 2 परीक्षा के होगा, और उनकी परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी, उसमें उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 5100 रूपये का नगद पुरस्कार , प्रमाण – पत्र , शील्ड, मेडल, और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा। ताकि वे सभी बच्चे आगामी कक्षा में अच्छी तरह और बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अनुशासित शिक्षक मास्टर राहत अली सलमानी , रुख्सार बानो, विनय कुमार , रामतिलक शर्मा, विक्रम यादव, श्रीधर द्विवेदी , एवं दयाशंकर शुक्ला सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं वा कर्मचारी मौजूद रहें।




