
व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर दूर करने का प्रयास किया जाएगा : विधायक वेद प्रकाश गुप्ता जी
अयोध्या
सिविल लाइन स्थित एक होटल के सभागार में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा दशरथ सिंह तोमर विशिष्ट अतिथि डॉ हर्ष कुमार जायसवाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता तजिंदर सिंह निक्कू एवं संचालन प्रताप जायसवाल ने किया,पदाधिकारियों द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारियों की जो भी समस्याएं होगी प्राथमिकता के तौर पर दूर करने का प्रयास किया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज बड़े हर्ष की बात है हमारे बीच में विधायक जी आए और हमारी समस्याओं को दूर करने की बात की व्यापारी समाज सदैव विधायक जी का आभारी रहेगा , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आमिर खान एवं अभय द्विवेदी द्वारा 11 किलो का माला पहनकर अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आमिर खान ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए जिलेवार तरीके से व्यापारियों को जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान करने का प्रयास करूंगा, व्यापारियों के हित के लिए सदैव तत्पर रहूंगा इस अवसर पर सुदीप जायसवाल बालकृष्ण मिश्रा, प्रताप जायसवाल, विकास गुप्ता, बब्लू खान, मो आलीम, विकास चौरसिया,नीरज पाठक, वैभवश्रीवास्तव, डॉ हर्ष कुमार जयसवाल, बबलू गुप्ता भुवनेश्वर गुप्ता, रजनीश मालवीय, नरेंद्र तिवारी के साथ दर्जनों की संख्या पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।




