कौशल विकास मिशन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में एक सशक्त पहल : आलोक सिंह रोहित

कौशल विकास मिशन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में एक सशक्त पहल : आलोक सिंह रोहित
अयोध्या
कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कन्हैया लाल महिला महाविद्यालय, सोहावल में युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने का कार्य तेजी से चल रहा है। महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने उत्कृष्ट प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए आलोक सिंह रोहित ने कहा कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट — कौशल विकास मिशन — युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है। सरकार चाहती है कि गांवों और कस्बों के युवा भी आधुनिक कौशल सीखकर अपने पैरों पर खड़े हों।” उन्होंने कहा कि आज के युग में सर्वाधिक महत्व हुनर का है। जो युवा किसी कार्य में दक्षता प्राप्त कर लेते हैं, उन्हें रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ता। उन्होंने फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र को युवाओं के लिए स्वावलंबन का नया माध्यम बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र में प्रशिक्षण लेकर युवा न केवल खुद का रोजगार स्थापित कर सकते हैं, बल्कि दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं।
महाविद्यालय की प्रबंधक कंचन लता यादव ने बताया कि संस्थान में शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक प्रशिक्षण को भी प्राथमिकता दी जा रही है। केंद्र में फूड प्रोसेसिंग, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटीशियन और कंप्यूटर जैसे कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है।
कार्यक्रम में ओम साई डिस्ट्रीब्यूटर्स के जिला प्रबंधक दीपक कुमार, केंद्र व्यवस्थापक शुभम कुमार, सहायक अध्यापिकाएं मंजू, सरिता, सविता, हर्ष यादव, संतोष, किरना यादव, अमरेश वर्मा, विजय बहादुर यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।




