अयोध्याअयोध्या नगर निगम
अयोध्या नगर निगम के कर्मी जन शिकायतों का निस्तारण समय से करें : महापौर श्री गिरीशपति त्रिपाठी जी

अयोध्या नगर निगम के कर्मी जन शिकायतों का निस्तारण समय से करें : महापौर श्री गिरीशपति त्रिपाठी जी
अयोध्या
जनशिकायतों के त्वरित समाधान के लिए नगर निगम कार्यालय में आयोजित संभव कार्यक्रम में मंगलवार को कुल 18 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 11 का महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने तुरंत समाधान कराया, जबकि सात प्रकरण गली एवं नाली निर्माण से जुड़े थे, जिसकी जांच कर स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई की अध्यक्षता कर रहे महापौर ने कहा कि जनशिकायतों का समाधान गुणवत्तापूर्ण और प्राथमिकता पर हो। इस मामले में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर। उन्होंने सफाई एवं एंटी लार्वा छिड़काव के लिए तत्काल कर्मचारियों को रवाना किया। उन्होंने जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र तुरंत जारी करने का निर्देश दिया।
इस दौरान अश्विनीपुरम कॉलोनी के अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने आरसीसी सड़क निर्माण की मांग की, जबकि आदित्य उपाध्याय ने वजीरगंज चेला छावनी में नाले की मरम्मत तथा पप्पू सोनकर ने पेयजल समस्या से महापौर को अवगत कराया। व्यापार मंडल की ओर से आए प्रार्थनापत्र में बजाजा में अतिक्रमण हटाने की अपेक्षा जताई गई।रजनीश तिवारी ने कैलाशपुरी में कूड़ा करकट हटवाने एवं जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। आशापुर झलकारीबाई वार्ड के पवन कुमार, रामकुमार आदि ने नाली व सड़क निर्माण की आवश्यकता जताई।इसी तरह अन्य लोगों ने भी अपनी समस्या से अवगत कराया।

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने समस्याओं का निदान कराया। जनसुनवाई में पूर्व उपसभापति जय नारायण सिंह रिंकू, पार्षद अनुज दास, रमाशंकर निषाद एवं अनूप श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त डॉ नागेंद्र नाथ, जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता निर्माण भारत सिंह मौजूद रहे।




