अयोध्याराजनीति

पूर्व विधायक खब्बू तिवारी की अगुवाई में गोसाईगंज में निकलेगी एकता पद यात्रा

पूर्व विधायक खब्बू तिवारी की अगुवाई में गोसाईगंज में निकलेगी एकता पद यात्रा
अयोध्या / अम्बिका नन्द त्रिपाठी
गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी ‘खब्बू’ की अगुवाई में एकता यात्रा निकाली जाएगी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पखवारे के तहत भाजपा द्वारा विधानसभा स्तर पर आयोजित की जा रही यात्राओं की श्रृंखला में यह यात्रा शामिल है। यात्रा का समापन तारून में आयोजित जनसभा के साथ होगा, जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संजय राय और क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र जनता को संबोधित करेंगे।
यात्रा सुबह 10 बजे कुरैया भारी जाना बाजार से आरंभ होगी, जहां सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यात्रा तीन पड़ावों तकमीनगंज, कुंवरपुर और तारून बाजार से होकर गुजरेगी। प्रत्येक पड़ाव पर कार्यकर्ता स्थानीय लोगों से संवाद कर सरदार पटेल के जीवन, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाएंगे। यात्रा समापन पर परशुराम वर्मा महाविद्यालय के सामने दोपहर 12 बजे गोदवा बाग में जनसभा होगी।
यात्रा के स्वागत के लिए दर्जनों स्थानों पर मंच, द्वार और स्वागत स्थलों की व्यवस्था की गई है। बुधवार को जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने पदाधिकारियों के साथ यात्रा मार्ग और सभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने कहा, कि जनसभा और यात्रा को भव्य बनाने के लिए पार्किंग, मंच, पेयजल व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। यात्रा में सभी बूथों से सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा, “सरदार पटेल केवल भारत के लौह पुरुष नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक हैं। यह यात्रा उनके अविस्मरणीय योगदान को याद करने और समाज को राष्ट्रहित में संगठित करने का संकल्प है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिसका मार्ग सरदार पटेल ने प्रशस्त किया था। यात्रा को ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से तैयारियों में जुटे हुए हैं।
निरीक्षण करने वालों में कमला शंकर पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, फायाराम वर्मा, राम मोहन भारती, प्रेम वर्मा, पतिराज वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों का उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!