श्री राम जन्मभूमि मन्दिर यज्ञशाला तक मातृशक्तियों ने निकाली कलश यात्रा

श्री राम जन्मभूमि मन्दिर यज्ञशाला तक मातृशक्तियों ने निकाली कलश यात्रा
अयोध्या धाम
रामनगरी की पावन धरा पर 551 पीताम्बर सज्जित मातृशक्तियां, पूर्ण श्रद्धा भाव से सिर पर कलश धारण किए जब राम पथ पर आगे बढ़ी, मानो अवध धाम निहाल हो उठा। लगा जैसे आस्था का कोई सरोवर हिलोरें मार रहा हो। मंगल बेला थी राम मंदिर में होने वाले ध्वजारोहण समारोह के अतिशय शुभ अवसर की। सरयू तट से निकली भव्य कलश यात्रा का प्रथम मंगल मुहूर्त हिन्दुत्व शिखर की शोभा बढ़ाने के समारोह की ओर क्रमशः अग्रसर रहा|

आचार्य मयंक पांडेय के सान्निध्य में 151 वैदिक छात्र भगवा ध्वज के साथ जयघोष करते चल रहे थे। इससे पहले ध्वजारोहण के यजमान डॉ़ अनिल मिश्र व उनकी पत्नी उषा मिश्र ने सरयू तट पर कलश पूजन की परम्परा निभाई। कलश में सरयू जलभर कर सभी मातृशक्तियां,और अन्य धर्मानुरागी यजमान सरयू तट से राम मंदिर की ओर बढ़े। यात्रा रामपथ, भक्तिपथ होते हुए रंगमहल बैरियर से यज्ञ स्थल पहुंचकर संपन्न हुई। इसके बाद कलशों को यज्ञमंडप में आदर सहित पधराया गया।




