अयोध्याजिला प्रशासन
प्रधानमंत्री के आगामी ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर अयोध्या प्रशासन ने किया हाई अलर्ट

प्रधानमंत्री के आगामी ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर अयोध्या प्रशासन ने किया हाई अलर्ट
अयोध्या धाम
अयोध्या में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। इसी तैयारी के तहत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने साकेत महाविद्यालय पहुँचकर सुरक्षा इंतज़ामों का व्यापक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की समग्र सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग प्रबंधन, प्रवेश–निकास द्वार, वीआईपी मूवमेंट मार्ग, भीड़ नियंत्रण रणनीति और पुलिस बल की तैनाती की विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी और एसएसपी ने जोर दिया कि आगामी वीआईपी कार्यक्रम को सफल और सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय और सतर्कता अनिवार्य है।




