अमेठीउत्तर प्रदेश
गौमाता को राष्ट्र माता घोषित कराने के लिए पूज्य जनों का सहयोग जरूरी : राकेश तिवारी “गौ -सांसद अमेठी”

गौमाता को राष्ट्र माता घोषित कराने के लिए पूज्य जनों का सहयोग जरूरी : राकेश तिवारी “गौ -सांसद अमेठी”
अमेठी
अमेठी के गो-सांसद राकेश तिवारी ने गो हत्या का कलंक मिटाने के उद्देश्य से अमेठी जनपद के किसानों के हितैषी एवं सबसे ज्यादा वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए सबसे चर्चित कृषि वैज्ञानिक एवं वरिष्ठ समाजसेवी पंडित इन्दु कुमार पाठक जी से उनके निज निवास “प्रधान कोठी” निसूरा जगदीशपुर में आत्मीय भेंटकर पंञ्चदिवसीय गो संसद् में पारित प्रस्ताव एवं बिल की प्रति भेंट किया और शंकराचार्य भगवान के आंदोलन के लिए लोकसभा क्षेत्र-अमेठी में गौमाता को राष्ट्र माता घोषित कराने के आंदोलन के लिए सहयोग समर्थन मांगा।

उक्त अवसर पर कृषि वैज्ञानिक पंडित इन्दु कुमार पाठक जी ने कहा कि हमारे वेद “गावो विश्वस्य मातरः” कहकर गाय को माता मानने का उपदेश करते हैं और इससे भी आगे बढकर “पशवो न गावः” कहकर गाय को पशु न मानने का भी स्पष्ट आदेश करते हैं।
भारतीय संस्कृति में गोमाता का अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान है। वेदों पुराणों में इनकी अपार महिमा गायी गई है। यह हम सभी के लिए सर्वाधिक पूज्या होने के बाद भी विडम्बना ही है कि भारत में अब भी गोहत्या हो रही है।
आगे उन्होंने कहा कि हमें प्रसन्नता है कि भारत की पवित्र भूमि से गोहत्या का कलंक मिटाने और गोमाता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने के लिए ज्योतिर्मठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज ने सशक्त अभियान चलाया है।
आदरणीय पाठक जी ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान मिले। वेदों ने जब गाय को विश्वमाता कहा है तो यह राष्ट्रमाता क्यों नहीं हो सकती?हम आपको आश्वस्त करते हैं कि सम्पूर्ण लोक सभा क्षेत्र अमेठी में जो भी सहयोग होगा हम करने के लिए तैयार है और उन्होंने अपने क्षेत्र में एक रामा गो धाम बनाने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान किया है।




